Crime : जमीन दिखाते-दिखाते तान दिया कट्टा, बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे जीजा-साला

Crime : पुलिस ने दोनों की बातें सुनीं और उन्हें सतना लाकर जांच शुरू की. हालांकि पुलिस को इस कहानी पर संदेह है. शुरुआती जांच में पता चला है कि अपहरणकर्ताओं और प्रदीप के बीच पुराने संबंध थे. लेन-देन का कोई विवाद भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime : जमीन दिखाते-दिखाते तान दिया कट्टा, बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे जीजा-साला

MP News in Hindi : सतना में जमीन खरीदने के नाम पर जीजा-साले का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवार से 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. किसी तरह दोनों अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहे और अमानगंज के जंगलों से निकलकर पुलिस तक पहुंचे. इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी और उनके साले मयंक चतुर्वेदी सतना के रहने वाले हैं. सोमवार शाम प्रदीप अपने ऑफिस के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. पत्नी ने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह खुद ऑफिस पहुंचीं, जहां प्रदीप नहीं मिले. स्कूटी ऑफिस के बाहर खड़ी थी. परेशान होकर उन्होंने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जंगल में ले जाकर मांगी फिरौती

मंगलवार को खबर मिली कि दोनों अमानगंज थाने पहुंचे हैं. वहां प्रदीप ने बताया कि उनके साले मयंक के परिचित मनोज कुशवाहा ने जमीन दिखाने के बहाने उन्हें बुलाया था. मनोज अपने दो दोस्त सिद्धांत और सोनू के साथ आया. प्रदीप ने उन्हें रैगांव, करही और अमरपाटन में जमीनें दिखाईं. अमरपाटन में जमीन देखने के बाद मनोज और उसके साथियों ने कट्टा दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया. मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद 30 हजार रुपये नकद, मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और कार्ड्स छीन लिए. उनका मोबाइल फेंक दिया गया.

Advertisement

बड़ी मुश्किल से चंगुल से निकले

अपहरणकर्ता प्रदीप और मयंक को कार से सतना बाईपास, कारगिल ढाबा और मटेहना होते हुए नागौद रोड पर ले गए. रास्ते में उन्होंने प्रदीप की पत्नी को फोन कर 2 करोड़ रुपये मांगे. इसके बाद उन्हें पन्ना जिले के अमानगंज के घने जंगल में एक झोपड़ीनुमा मकान में ले जाकर बांध दिया. रात को अपहरणकर्ताओं के सो जाने पर प्रदीप और मयंक ने किसी तरह अपने बंधन खोले और जंगल से भाग निकले. रास्ते में एक ट्रक से लिफ्ट लेकर अमानगंज थाने पहुंचे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

पुलिस को कहानी पर हो रहा शक

पुलिस ने दोनों की बातें सुनीं और उन्हें सतना लाकर जांच शुरू की. हालांकि पुलिस को इस कहानी पर संदेह है. शुरुआती जांच में पता चला है कि अपहरणकर्ताओं और प्रदीप के बीच पुराने संबंध थे. लेन-देन का कोई विवाद भी हो सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सच में अपहरण और फिरौती की घटना हुई या मामला कुछ और है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article