Rewa: 'जहां से रेल नहीं चलती थी, वहां अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं', बोले-  डिप्टी CM

Regional Industry Conclave 2024 : नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर के उद्यमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद उद्यमों की स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण बना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rewa: जहां से रेल नहीं चलती थी, वहां अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं, बोले-  डिप्टी CM.

Narmadapuram Regional Industry Conclave : एमपी के नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर के उद्यमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से रीवा और सिंगरौली जिले के 199 करोड़ 43 लाख रुपए के निवेश के साथ उद्यमों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा में ग्राम छिजवार में पॉली बैग उद्योग लगाने वाले राहुल द्विवेदी और मऊगंज में ब्राउन ऑयल का उद्यम लगाने वाले लालजी गुप्ता से संवाद किया .

मध्यप्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं. रीवा और सागर जैसे जिलों में एक समय ऐसा भी था, जब कोई भी उद्योगपति उद्यम लगाने के लिए सोचता ही नहीं था. ऐसा भी समय था जब सतना रेलवे स्टेशन से उतरकर रीवा जाना पड़ता था. रीवा में अब रेल, फोरलेन हाइवे, बाणसागर की नहरें सहित अधोसंरचनात्मक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जहां से पहले ट्रेन नहीं चलती थी. वहां, से अब रोज हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं. मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा देने वाला मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है. इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ रीवा के मरीजों ने उठाया है.

Advertisement

'विन्ध्य में उद्यमों की स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण'

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विशेष पहल से आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पूरे प्रदेश में एमएसएमई के क्षेत्र में क्रांति आ गई है. रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद पूरे विन्ध्य में उद्यमों की स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण बना है. कॉन्क्लेव ने कई अछूते क्षेत्रों के उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया. सिंगरौली में 131 करोड़ रुपए की लागत से कोलवाशरी का आज शिलान्यास किया गया. मऊगंज में ब्राउन आइल बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हो गई. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया.

Advertisement

आइसक्रीम प्लांट का शिलान्यास किया गया

कॉन्क्लेव में सिंगरौली जिले में ग्राम पीडरताली में 131 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से कोलवाशरी निर्माण, उद्योग विहार रीवा में मेसर्स जनगुरू फूड इंडस्ट्री द्वारा चार करोड़ रुपये की लागत से आइसक्रीम प्लांट का शिलान्यास किया गया. रीवा जिले में ग्राम छिजवार में एचडीपी बैग पॉलीबैग निर्माण इकाई लागत 35 करोड़ रुपये एवं मऊगंज जिले के पटेहरा में 8 करोड़ रुपए की लागत से राइस मिल निर्माण का शिलान्यास किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ, CM विष्णु देव ने कहा- कुष्ठ समेत इन बीमारियों का होगा खात्मा

 इनका हुआ लोकार्पण

ग्राम जोगिनहाई में तीन करोड़ रुपए की लागत से बनी सर्जिकल काटन यूनिट एवं ग्राम पहड़िया में चार करोड़ रुपए की लागत से लगाई गई राइस मिल का लोकार्पण किया गया. समारोह में मऊगंज जिले के ग्राम महुगड़ा में 14 करोड़ रुपए की लागत से लगाई गई. ब्राउन आइल बनाने की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भी लोकार्पण किया गया.

ये भी पढ़ें- MP के विदिशा से कृषि चौपाल कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, शिवराज सिंह ने कहा-Lab से Land तक पहुंचेगी जानकारी