Ravan Dahan: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ रावण दहन, रायपुर में 101 फीट का पुतला धू-धूकर जला

Ravan Dahan: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजयदशमी के उत्सव पर रावण दहन किया गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 110 फीट का रावण जलाया गया, जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बिट्टन मार्केट में 53 फीट रावण और 52 फीट के मेघनाथ और अहिरावण रावण का दहन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रायपुर में जलता रावण, मेघनाद और कुंभकरण.

Ravan Dahan in MP and CG: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजयदशमी के उत्सव पर रावण दहन किया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर भगवान राम ने रावण का वध किया. इसके बाद रावण दहन शुरू हो गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सबसे बड़े रावण का दहन हुआ. यहां 101 फीट का रावण जलाया गया और 81-81 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए.

इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बिट्टन मार्केट में 53 फीट रावण और 52 फीट के मेघनाथ और अहिरावण रावण का दहन किया गया. रावण दहन के साथ-साथ जयपुर की आतिशबाजी की गई. रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन हुआ, जहां राम रावण का युद्ध हुआ.

रायपुर में मौजूद रहे सीएम और राज्यपाल

रायपुर में रावण दहन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयदशमी में रावण का दहन किया गया है. हर साल WRS मैदान में भव्य आयोजन होता है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं.

एमपी के धार में जला रावण

धार के ऐतिहासिक किला मैदान में विजयदशमी का पर्व इस बार भी धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया. हजारों की भीड़ की मौजूदगी में 51 फीट ऊंचे, 360 डिग्री घूमने वाले वाटरप्रूफ रावण का भव्य दहन हुआ. आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जगमगा उठा और हर तरफ़ जय श्रीराम के जयकारे गूंजते नजर आए. सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति नौगांव की ओर से आयोजित इस अनूठे आयोजन की परंपरा 46 सालों से लगातार निभाई जा रही है. समिति ने एक बार फिर साबित किया कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ यह आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक भी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

एमपी और छत्तीसगढ़ में गुरुवार को धूमधाम से विजयदशमी का पर्व मनाया गया. मैदानों में रावण के पुतले को जलाया.  रावण जलता और आतिशीबाजी देख लोगों ने बुराई पर अच्छी की जीत के प्रतीक पर खुशी मनाई. इस दौरान वहां लगे मेले में बच्चों ने मिठाई और चाट-टिक्की खाई.

ये भी पढ़ें- एमपी: प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 8 बच्चों समेत 11 शव निकाले

Advertisement