Ratlam News: देर रात SP रतलाम पहुंचे ढोढर चौकी, चौकी प्रभारी को किया निलंबित, जानें-क्या है पूरा मामला

Ratlam SP Action: रतलाम जिले में देर रात एक थाना प्रभारी नप गए. एसपी अमित कुमार खुद ढोढर चौकी पहुंचे और यहां के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. इसके पीछे वजह 1 नवंबर को उज्जैन से आए युवकों के साथ मारपीट बताया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देर रात ढोढर चौकी पहुंचे रतलाम एसपी अमित कुमार

Dhodhar Police Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के एसपी ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अमित कुमार (SP Amit Kumar) सोमवार की देर रात ढोढर चौकी पहुंचे. यहां उन्होंने 1 नवंबर को शहर में हुए विवाद को लेकर थाना प्रभारी (Dhodhar Thana Prabhari Suspended) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया गया कि मामला 1 नवंबर को कुछ युवकों के साथ मारपीट और एक युवक की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है. उज्जैन (Ujjain) के कुछ युवकों के साथ 1 नवंबर को रतलाम में मारपीट हुई थी और एक युवक गायब हो गया था.

ढोढर चौकी प्रभारी को किया गया निलंबित

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 1 नवंबर को कुछ युवक उज्जैन से रतलाम आए थे. यहां ढोढर में उनका एक दुकान संचालक से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, एक 20 साल का युवक इसी दौरान गायब हो गया था. इसको लेकर ढोढर थाने के चौकी प्रभारी को एसपी अमित कुमार ने निलंबित कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Reena Mandal Case: कई महीनों से गुमशुदा रीना मंडल की झारखंड में मिली नदी किनारे लाश, परिजन लगा रहे ये आरोप

Advertisement

एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

गुमशुदा युवक को ढूंढने के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. गुम हुआ 20 वर्षीय युवक उज्जैन का रहने वाला है. डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरे, एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित 200 पुलिसकर्मियों का बल गुम युवक की तलाश में लगा हुआ है. एसपी खुद कई जगहों पर रेड मार रहे हैं. लेकिन, अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में किसानों के लिए खुशखबरी, विदिशा में खुल गई मंडी, फसलों की खरीदी और नीलामी शुरू 

Topics mentioned in this article