Ratlam News : GRP की कार्रवाई में धराया ज्वेलरी तस्कर, पिछले महीने पुलिस ने पकड़ा था ₹8 करोड़ का 13 किलो सोना

पुलिस ने इस मामले में मुंबई के एक शख्स को ज्वेलरी के साथ पकड़ा है, जो ट्रेन से मुंबई जाने की फिराक में था. पुलिस ने इस युवक को रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेकिंग के दौरान युवक के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

Madhya Pradesh News : रतलाम में जीआरपी पुलिस (GRP) ने सोने की तस्करी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन (Smuggler Caught at Ratlam Railway Station) से एक युवक को 85 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये गोल्ड ज्वेलरी मुंबई ले जाई जा रही थी. पकड़ा गया युवक मुंबई का बताया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बता दें कि रतलाम पुलिस ने पिछले महीने भी 13 किग्रा सोना पकड़ा था. जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ बताई जा रही थी.

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पुलिस ने इस मामले में मुंबई के एक शख्स को ज्वेलरी के साथ पकड़ा है, जो ट्रेन से मुंबई जाने की फिराक में था. पुलिस ने इस युवक को रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने मामला आयकर विभाग सहित दूसरे संबंधित विभागों को सौंप दिया है.

Advertisement

कैसे पकड़ में आया तस्कर

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम से मुंबई सोना ले जाया जा रहा है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ किलो से ज्यादा गोल्ड की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इस शख्स के पास ज्वेलरी के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए युवक की पहचान कमलेश सिंह के रूप में हुई है. कमलेश राजस्थान का रहने वाला है. यह ज्वेलरी सैंपल दिखाने के लिए वह पहले उदयपुर और फिर रतलाम पहुंचा था.

Advertisement

पिछले महीने भी पकड़ा गया था सोने का जखीरा

रतलाम पुलिस ने पिछले महीने 13 किग्रा वजनी सोने का जखीरा बरामद किया था. जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए सोने के संबंध में इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचना दी थी. उस समय पुलिस ने बिल के संबंध में स्थानीय सोना व्यापारियों से भी मदद ली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP Election: चुनाव में सिर्फ 40 लाख खर्च कर सकेंगे नेता, जानिए नेताओं पर क्या पाबंदियां लगाई गई हैं...

ये भी पढ़ें - Barwani News : जज-वकील ने उठाया जिम्मा, 6 लाख जुटाकर कस्तूरबा गांधी आश्रम को देंगे मूलभूत सुविधाएं