Gold and Silver Price: सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, ग्राहक बाजार से दूर, व्यापारियों की बढ़ी टेंशन

Sona Chandi Ka Bhav: इस तेजी से उन लोगों को फायदा होता नजर आ रहा है, जिन्होंने पहले ही कम दामों पर सोना खरीदकर घर में रखा था. अब दाम बढ़ने के बाद ऐसे लोग मुनाफा कमाने के उद्देश्य से सोना बेचने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. कुल मिलाकर सोना‑चांदी की कीमतों में आई इस रिकॉर्ड तेजी ने सर्राफा बाजार की चाल पूरी तरह बदल दी है और आने वाले दिनों में इसका असर और गहराने की आशंका जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gold and Silver Price: सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, ग्राहक बाजार से दूर, व्यापारियों की बढ़ी चिंता

Gold and Silver Price Ratlam: रतलाम में सोना और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में लगातार हो रही तेज़ बढ़ोतरी ने आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को असमंजस में डाल दिया है. जहां एक ओर सोने‑चांदी के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं, वहीं दूसरी ओर इसके कारण बाजारों में रौनक कम होती नजर आ रही है. ग्राहक ज्वेलरी की खरीद से दूरी बना रहे हैं, जिससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि इस तेजी से उन लोगों को फायदा होता नजर आ रहा है, जिन्होंने पहले ही कम दामों पर सोना खरीदकर घर में रखा था. अब दाम बढ़ने के बाद ऐसे लोग मुनाफा कमाने के उद्देश्य से सोना बेचने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. कुल मिलाकर सोना‑चांदी की कीमतों में आई इस रिकॉर्ड तेजी ने सर्राफा बाजार की चाल पूरी तरह बदल दी है और आने वाले दिनों में इसका असर और गहराने की आशंका जताई जा रही है.

Gold and Silver Price: रतलाम में सोना-चांदी के दाम

12 दिनों में सोना हुआ 21 हजार रुपए महंगा

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 12 दिनों में सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. 9 जनवरी को सोना 1 लाख 39 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. इसके बाद 14 जनवरी को यह बढ़कर 1 लाख 44 हजार, 17 जनवरी को 1 लाख 47 हजार 300, 20 जनवरी को 1 लाख 52 हजार और 21 जनवरी को 1 लाख 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस तरह महज 12 दिनों में सोने के दामों में करीब 21 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो अब तक की सबसे तेज़ बढ़ोतरी मानी जा रही है.

चांदी में भी रिकॉर्ड तेजी, 40 हजार रुपए किलो तक उछाल

सोने के साथ‑साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बीते 12 दिनों में चांदी करीब 40 हजार रुपए प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है. इस अचानक आई तेजी का असर सीधे‑सीधे बाजार पर पड़ा है. आम ग्राहक अब खरीदारी से पीछे हटते नजर आ रहे हैं, जिससे ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो गई है.

शादी‑ब्याह के सीजन में भी खरीदारी प्रभावित

रतलाम के बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे एक ग्राहक कुरैशी अपनी माता के साथ सोना बेचने के लिए आए थे. परिवार में शादियों का आयोजन होने के चलते वे आभूषणों की खरीद‑बिक्री को लेकर बाजार पहुंचे थे, लेकिन बढ़ते दाम देखकर उनका मन बदल गया. कुरैशी की माता ने कहा कि पहले चांदी की पायल खरीदने की योजना थी, लेकिन अब चांदी इतनी महंगी हो गई है कि खरीद पाना मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

60 प्रतिशत तक घटा व्यापार, व्यापारी चिंतित

इस पूरे हालात पर ज्वेलरी व्यापारी विशाल डांगी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही हलचल का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी नीतियों और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने‑चांदी के दामों में तेजी आई है. इसका परिणाम यह है कि ज्वेलरी व्यापार में करीब 60 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : Gold and Silver Price: बाजार से गायब हुआ सोना-चांदी; दामों में हर घंटे उछाल से बढ़ी टेंशन, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में विस्फोट से कई मजदूरों की मौत, भूपेश बघेल ने उठाई की ये मांग

Advertisement

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कब व कैसे करें सरस्वती माता की पूजा; शुभ मुहूर्त से भोग तक सबकुछ जानिए