Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसे जानकर हर किसी के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी. असपताल के कारनामें से वह इतना ज्यादा त्रस्त हो गया कि कैथेड्रल और श्वास नली लगाए अस्पताल से सड़क पर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया. मरीज और उसके परिजनों ने अस्पताल के सारे चिट्ठे ही खेल दिए.
दरअसल रतलाम के निजी गीता देवी अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मरीज बंटी निनामा को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोमा में बताकर उनसे लगातार अस्पताल प्रबंधन महंगी दवाइयां मंगवा रहा था. जबकि मरीज पूरी तरह होश में था.
ये भी पढ़ें
जिसके बाद मरीज और उसके परिजनो ने खुद चीख -चीख कर सड़क पर ही अस्पताल की हकीकत लोगों को बताई. बंटी का पड़ोसी से विवाद हो गया था. जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां से मरीज को रतलाम के ही बड़े निजी जीडी अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परिजन लेकर गए.
मामले में कलेक्टर राजेश बाथम ने जांच के आदेश के बाद तीन सदस्यीय टीम अस्पताल जांच करने पहुंची. टीम के सदस्य आशीष चौरसिया ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी .मरीज, परिजन सहित सबके बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें वोट दिलवाने के लिए प्रसूता को अस्पताल से उठाकर ले आए कांग्रेसी, फिर भी हुई हार, जानें किस सीट पर कौन जीता
अस्पताल प्रबंधन ने जारी किए CCTV फुटेज
पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन ने भी सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं.जिसमें पीड़ित बंटी निनामा आईसीयू में हंगामा करते और डॉक्टर्स को गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पीड़ित आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ थाने में मामले दर्ज हैं.अस्पताल प्रबंधक ने पूरे मामले में शिकायती आवेदन थाना औद्योगिक क्षेत्र में दिया है.
ये भी पढ़ें IFS Officer Suspend: वन विभाग के DFO सस्पेंड, गड़बड़ी के कारण विभाग ने लिया कड़ा एक्शन