MP Fire: कबाड़ के गोदाम में आग का तांडव, मचा हड़कंप, सारा सामान जलकर खाक

Ratlam Fire: विरीयाखेड़ी में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. हालांकि चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: रतलाम (Ratlam) में बीती रात आग का कहर देखने को मिला. यहां विरियाखेड़ी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग (MP Fire) गई. यह आग इतनी भीषण थी की उसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग का विकराल रूप और लपटे बहुत दूर से ही दिखाई दे रही थी.आग की सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. हालांकि करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

दरअसल, रतलाम के विरियाखेड़ी में बीती रात यानी दिवाली की रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गया है. आग का विकराल रूप और लपटे बहुत दूर से ही दिखाई दे रही थी. वहीं आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 5 अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बता दें कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, गोदाम में कबाड़ और पाइप प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दमकल को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं आग कैसे लगी, इसका अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि  आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस गोदाम संचालक के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़े: Chhath Puja 2024: कब से शुरू हो रही छठ पूजा? दूर करें कंफ्यूजन, यहां जानिए नहाय खाय-खरना और सूर्य अर्घ्य की सही डेट

Advertisement
Topics mentioned in this article