National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति

Rashtriya Ekta Diwas: बैंड टीम द्वारा हिन्दी, गुजराती, अंग्रेजी, स्पेनिश और जर्मन धुनें प्रस्तुत की जाएंगी. यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश की बैंड टीम राज्य पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, अन्य सुरक्षा बल और एनसीसी की टीमों के साथ मंच साझा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति

National Unity Day 2025: भोपाल की बेटियाँ राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2025 को गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बैंड प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स स्कूल भोपाल की बालिका टीम ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसी टीम को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 31 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए चुना है.

पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में शामिल दो टीमों को आमंत्रित किया है. बालिका वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करने वाले भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और बालक वर्ग में देश में पहला स्थान हासिल करने वाली राजस्थान की टीम शामिल है. यह दोनों टीमें संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगी.

यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश की बैंड टीम राज्य पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, अन्य सुरक्षा बल और एनसीसी की टीमों के साथ मंच साझा करेगी.

बैंड में शामिल 30 बालिकाओं की टीम उनके प्रशिक्षक रसिक नागर पांडेय के साथ 23 अक्टूबर को गुजरात के लिए प्रस्थान करेगी. रसिक पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में बैंड टीम द्वारा हिन्दी, गुजराती, अंग्रेजी, स्पेनिश और जर्मन धुनें प्रस्तुत की जाएंगी. स्कूल की प्राचार्य सिस्टर लिली ने बताया कि बैंड की टीम पिछले 15 दिन से इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे स्कूल, भोपाल और पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है.

यह भी पढ़ें : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लिटरेसी मिशन की शुरुआत, 1 करोड़ युवाओं को देंगे AI प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : Gajalakshmi Temple: दीपावली पर नोटों से सजेगा गजलक्ष्मी का दरबार, 2100 लीटर दूध से होगा अभिषेक

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न

यह भी पढ़ें : 170 नक्सलियों का सरेंडर, अबूझमाड़ व उत्तरी बस्तर नक्सल मुक्त; अमित शाह बोले- नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा देंगे

Advertisement