Rape in Maihar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत खसमहट गांव में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. मजूदरी करने वाली एक महिला से अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म कर उसे कुएं में धकेल कर जान से मारने की कोशिश की. गांव के एक कुएं से महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज (Rewa Medical College) ले जाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला. उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला दुष्कर्म (Rape Case) का बताया जा रहा है. हालांकि, खबर लिखने तक पुलिस ने दुष्कर्म की धारा नहीं जोड़ी थी.
रीवा में करती थी मजदूरी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल महिला मूल रूप से सीधी जिले की रहने वाली है और रीवा में रहकर मजदूरी का काम करती थी. उसकी पहचान रीवा में तिलकधारी दहिया नामक युवक से हुई थी, जो ताला के खसमहट का रहने वाला है. इसके साथ वह मैहर जिले के खसमहट गांव पहुंची थी. शुक्रवार सुबह वह गंभीर हालत में कुएं में पाई गई. तिलकधारी कौन है, महिला से उसके क्या संबंध है, कैसे और किन परिस्थितियों में वह यहां पहुंची यह अनसुलझे सवाल है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- पंचायत मंत्री ने कहा- मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं, CEO पर केस दर्ज; अध्यक्ष को धमकी देने पर निलंबन की कार्रवाई...
एसडीओपी ने दी जानकारी
फोन पर बात करने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया है. इस संबंध में सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित धाराओं में प्रकरण कायम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- घर में आनी... थी बारात, लड़के ने किया शादी से इंकार, तो लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम