Rape Accused Suicide: सागर के मोतीनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब दुष्कर्म के आरोपी हीरालाल का शव फंदे पर लटका मिला. यह घटना न केवल पुलिस विभाग को हिला गई, बल्कि मृतक के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि झूठे केस और पुलिस दबाव के कारण हीरालाल ने यह कदम उठाया. अब मामला आत्महत्या से आगे बढ़कर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है.
क्या था पूरा मामला?
हीरालाल पर उसके दोस्त की मां ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. बदनामी और गिरफ्तारी के डर से हीरालाल घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसी बीच बांदरी थाना क्षेत्र के पिठोरिया गांव में उसकी मौत की खबर आई. उसने एक मकान में फांसी लगाकर जान दे दी.
परिजनों का गुस्सा सड़क पर फूटा
हीरालाल की मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे. वे शव को लेकर मोतीनगर थाना पहुंचे और बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और सड़क पूरी तरह जाम हो गई. इस चक्काजाम से शहर की यातायात व्यवस्था घंटों तक ठप रही और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.
पुलिस पर झूठे केस का आरोप
प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि हीरालाल निर्दोष था और उसे साजिश के तहत फंसाया गया. उनका कहना है कि पुलिस की एकतरफा कार्रवाई और समाज में बदनामी के कारण वह मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या कर ली. परिवार ने उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे पीछे नहीं हटेंगे.
पुलिस की सफाई और जांच का भरोसा
तनाव बढ़ता देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करने की कोशिश की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म का केस पीड़िता की शिकायत पर दर्ज किया गया था. फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब यह जांच की जा रही है कि हीरालाल ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया और क्या उस पर कोई बाहरी दबाव था.
इधर, लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने किया चक्काजाम
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के झीकनी गांव में पांच दिन से लापता युवक राजीव मडोतिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कुएं में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को सड़क पर रखकर बांदरी के बंडा तिराहे पर चक्काजाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग की. पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है.