नहीं थम रही रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर रीलबाजों की हरकतें, देर रात तक डांस और स्टंटबाजी से परेशान लोग

Rani Durgawati Flyover: जबलपुर के रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर लोगों को देर रात गुजरने में परेशानी होती है. इसका एक मात्र बड़ा कारण रील बनाने वाले स्टंटबाज युवाओं का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जबलपुर में फ्लाईओवर पर रील बनाने वालों का हुड़दंग

Jabalpur Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में प्रदेश का सबसे लंबा रानी दुर्गावती फ्लाईओवर (Rani Durgawati Flyover) अब इंस्टाग्राम रील बनाने वालों, यानी रीलबाजों का नया अड्डा बन गया है. दिन के साथ-साथ देर रात तक यहां युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है. कोई फ्लाईओवर पर लेटकर “रील” बनाता है, तो कोई पूरी टीम के साथ डांस करता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रात तीन बजे तक युवाओं के ग्रुप तेज आवाज में गाना बजाकर हुड़दंग मचाते हैं. कई बार तो यहां ऊंट की सवारी तक देखी जा चुकी है.

फ्लाईओवर के बीच में फोटो खिंचवाता युवक

पुलिस प्रशासन ने पहले ही स्टंटबाजी पर रोक लगाई थी, लेकिन अब रीलबाजों ने फ्लाईओवर पर कब्जा जमा लिया है. अनुशासित नृत्य और सभ्य प्रदर्शन की बजाय अभद्र डांस और खतरनाक मूव्स सामने आ रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.

ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने चेतावनी दी है कि फ्लाईओवर पर रील शूट करने, डांस करने और अशोभनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एमपी का सबसे लंबा फ्लाइओवर

जबलपुर का रानी दुर्गावती फ्लाइओवर पूरे प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाइओवर है. इस फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है. वहीं रानी दुर्गावती फ्लाईओवर 1150 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस फ्लाईओवर के खुलने के बाद अब सात किलोमीटर का सफर लगभग सात मिनट में पूरा होगा, जबकि इस दूरी को तय करने में लगभग 45 मिनट लग जाते थे. यह रेलवे लाइन के ऊपर बना देश का सबसे लंबा सिंगल स्पैन केबल-स्टे ब्रिज है, जिसकी लंबाई लगभग 385 मीटर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- क्लब मालिक आत्महत्या मामला: मुंबई की इति तिवारी का इंदौर में सरेंडर, हनीट्रैप में फंसा ब्लैकमेलिंग का है आरोप

आधुनिक तकनीक से निर्मित यह संरचना मजबूती और सुंदरता दोनों का उत्कृष्ट उदाहरण है. इसके अलावा परियोजना में तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज भी शामिल हैं- दो रानीताल और एक बलदेवबाग क्षेत्र में, जिनकी लंबाई लगभग 70 मीटर प्रत्येक है. ये ब्रिज पूरी तरह स्टील से बना हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में कोर्ट की सुनवाई, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा की EOW को मिली रिमांड

Topics mentioned in this article