Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के चर्चित विधानसभा बुधनी (Budhni) के विधायक रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल उन्होंने अपने ही सरकार के वन विभाग (Forest Department) के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में बुधवार को मार्च करते हुए अपने समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे, और एसडीएम को आवेदन देकर इलाके के आदिवासियों को परेशान नहीं करने की मांग की है.
दरअसल, बुधनी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को परेशान करने का आरोप वन विभाग पर लगा है . इसके बाद क्षेत्र के भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए. उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर पैदल मार्च निकालते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने ज्ञापन सौंप कर मांग की, 'आदिवासियों को कोई भी परेशान ना करें.'
वन विभाग के अफसरों से परेशान है आदिवासी
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खंडा बाढ़ और यारनगर में वन विभाग का मूवमेंट लगातार बढ़ते जा रहा था. क्षेत्र के आदिवासी वन विभाग के अधिकारियों से काफी परेशानी महसूस कर रहे थे. इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव को मिली, तो उन्होंने बड़ी संख्या में आदिवासियों के साथ बुधनी पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड पेपर लीक के खुलासे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, DEO ने बताया सामान्य बात
इस मौके पर भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव ने कहा है कि आदिवासियों के पास वन अधिकार के पट्टे हैं. इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी उनको परेशान कर रहे हैं. किसी भी अधिकारी को आदिवासियों को परेशान करने का अधिकार नहीं है, इसलिए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आदिवासियों के उत्पीड़न पर जल्द- से जल्द रोक लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- MP में अपनी ही सरकार के खिलाफ हुई BJP ! कांग्रेस के साथ पदयात्रा निकालने पर बड़ा एक्शन