Ram Mandir News: 22 जनवरी को अयोध्या में भोपाल की डमरू टीम की धुन पर थिरकेंगे रामभक्त

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से बाबा बटेश्वर की कीर्तन समिति को निमंत्रण आया है. ये दल 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा. इस दल में शामिल लोग 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे के साथ, 1 पुनेरी ढोल, नगाड़ा,  थाल , घन्टा और हजारों घुंघरुओं के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राम भक्त थिरकेंगे डमरू टीम की धुन पर

Ram Mandir News: इस समय देश में हर जगह राम मंदिर (Ram Mandir) की धूम दिखाई पड़ रही है. देश के हर प्रदेश मे इसको लेकर कुछ ना कुछ हो रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोग भी 22 जनवरी को लेकर बड़े ही उत्साहित दिख रहे हैं. प्रदेश की डमरू टीम की धुन पर अयोध्या (Ayodhya) में राम भक्त झूमेंगे. भोपाल (Bhopal) सहित पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए यह एक गर्व का विषय है.

इस दल में एमबीए और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भी होंगे शामिल

भोपाल के वादक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिमालय की श्रृंगी, झांझ, मंजीरा, डमरू की प्रस्तुति देंगे. बताया जा रहा है कि इस 108 सदस्यीय दल में एमबीए, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे और राम की भक्ति में सराबोर हो जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से बाबा बटेश्वर की कीर्तन समिति को निमंत्रण आया है. ये दल 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा. इस दल में शामिल लोग 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे के साथ, 1 पुनेरी ढोल, नगाड़ा,  थाल , घन्टा और हजारों घुंघरुओं के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें राम मंदिर को लेकर उत्साह! मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकले 82 लोग, पहुंचें विदिशा

22 जनवरी को अयोध्या में करेगी टीम परफार्मेंस

बताया जा रहा है कि इस टीम की प्रस्तुति 21 जनवरी को राम की पौढ़ी, तुलसी उद्यान, छोटी देवलकाली, अशर्फी भवन रोड पर होगी और इसके बाद 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर ये टीम अपनी परफार्मेंस करेगी. भोपाल के लोग भी 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" गाना हुआ वायरल, PM मोदी ने की सिंगर की तारीफ

Topics mentioned in this article