विज्ञापन

‘सुरक्षा के मोर्चे पर भारत ‘भाग्यशाली’ नहीं...’, क्यों जवानों से ऐसा बोले राजनाथ सिंह?

Rajnath singh MP Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत को सुरक्षा के मोर्चे पर ‘बहुत भाग्यशाली’ नहीं बताया और जवानों से आंतरिक और बाहरी दुश्मनों पर पैनी नजर रखने का आग्रह किया.

‘सुरक्षा के मोर्चे पर भारत ‘भाग्यशाली’ नहीं...’, क्यों जवानों से ऐसा बोले राजनाथ सिंह?

Rajnath singh MP Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत को सुरक्षा के मोर्चे पर ‘बहुत भाग्यशाली' नहीं बताया और जवानों से आंतरिक और बाहरी दुश्मनों पर पैनी नजर रखने का आग्रह किया. वह मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दो सदी से भी अधिक पुरानी महू छावनी में सेना के जवानों को संबोधित कर रहे थे. 

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने कहा, “सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं है, क्योंकि हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमा लगातार चुनौतियों का सामना करती रहती है.” इंदौर से 25 किलोमीटर दूर महू छावनी में तीन प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान हैं - आर्मी वॉर कॉलेज, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इन्फैंट्री स्कूल - इसके अलावा इन्फैंट्री म्यूजियम और आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट भी है. 

‘हम बेफिक्र होकर चुप नहीं बैठ सकते'

सिंह ने सैन्यकर्मियों से कहा, “हमें आंतरिक मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसकी पृष्ठभूमि में, हम बेफिक्र होकर चुप नहीं बैठ सकते. हमारे दुश्मन, चाहे आंतरिक हों या बाहरी, हमेशा सक्रिय रहते हैं. इन परिस्थितियों में हमें उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और उनके खिलाफ समय रहते उचित और प्रभावी कदम उठाने चाहिए.'' 

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत को 2017 तक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए सेना की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ''देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपसे कहना चाहूंगा कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. इस समय को शांतिकाल भी कहा जाता है, लेकिन जब मैं यहां आया और देखा कि आप किस अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. आपकी व्यवस्था किसी युद्ध से कम नहीं है.'' 

छावनियों में साफ-सफाई से हुए प्रभावित

उन्होंने कहा, ''इस तरह के अनुशासन को बनाए रखने के लिए समर्पण और दृढ़ विश्वास की जरूरत होती है.'' सिंह ने कहा कि वह देश भर में सैन्य प्रतिष्ठानों और छावनियों में साफ-सफाई से प्रभावित हैं. सिंह ने कहा, ''काम के प्रति आपकी लगन मुझे प्रेरित करती है. मैं कह सकता हूं कि सबसे आकर्षक चीज काम के प्रति आपकी लगन और जिम्मेदारी की भावना है. यह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.'' 

इससे पहले, सिंह ने थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ महू में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. भारत के संविधान के मुख्य निर्माता अंबेडकर का स्मारक महू छावनी के काली पलटन क्षेत्र में उनके जन्मस्थान पर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :- Guna Borewell Case: 16 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया मासूम, ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close