दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे राजनाथ सिंह, ये है पूरा कार्यक्रम

Rajnath Singh MP Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. वे रविवार को इंदौर जिले के महू पहुंचेंगे. जानें उनका पूरा कार्यक्रम...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajnath Singh MP Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. वे रविवार को इंदौर जिले के महू पहुंचेंगे. राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. 

शनिवार को विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ महू छावनी में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे. अंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने पीटीआई को बताया कि दोनों रविवार को महू छावनी के काली पलटन क्षेत्र में उनके जन्मस्थान पर बने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

तीन प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों का करेंगे दौरा

उन्होंने कहा, "दोपहर करीब एक बजे सिंह और द्विवेदी अंबेडकर स्मारक जाएंगे और यहां संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे." सेना के सूत्रों के अनुसार, सिंह तीन प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों - आर्मी वॉर कॉलेज, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इन्फैंट्री स्कूल - के अलावा महू में इन्फैंट्री म्यूजियम और आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें :- कविता लिखी और हो गई कार्रवाई! मासूम के लिखे शब्दों पर सीएम यादव का एक्शन, अब होगा ये...

Advertisement
Topics mentioned in this article