Golgappa Lover fell Sick: गोलगप्पे किसी के मुंह में पानी लाने के लिए काफी होते है. देश में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले गोलगप्पों को लड़कियों का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड माना जाता है, यह अलग बात है कि अब इस फेहरिस्त में लड़के भी शामिल हो गए हैं, जो कतार में खड़े होकर गोलगप्पों का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन राजगढ़ में गोलगप्पे खाकर दर्जनभर बच्चे बीमार हो गए.
गजब इश्क! 23 सौ किमी का सफर...प्लेन बदला, मालगाड़ी पकड़ी...2 बच्चों संग प्रेमी के पास पहुंची वो
गोलगप्पे खाने से फूड पॉइजन के शिकार हो गए दर्जनभर से अधिक बच्चे
रिपोर्ट के मुताबिक गोलगप्पे खाकर बीमार हुए बच्चों को जीरापुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि गोलगप्पे खाने से बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि बीमार 4 बच्चे अस्पताल में एडमिट हे, शेष बच्चों की तबीयत ठीक है.
मोटरसाइकिल पर गोलगप्पे बेचते दुकानदार (सांकेतिक तस्वीर)
गोलगप्पे खाकर बीमार हुए सभी बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर
वहीं. बीमार बच्चों का इलाज कर रहे डॉ डीएस गुर्जर ने बताया कि गोलगप्पे खाकर बीमार हुए दर्जनभर से अधिक बच्चे उनके क्लिनिक पर भी पहुंचे थे, उनका इलाज किया जा रहा. उन्होंने बताया कि बीमार हुए सभी बच्चे फूड पॉयजन के शिकार हुए थे. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह पति करता रहा कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोली पोल
गोलगप्पा दुकानदार ने गोलगप्पे में उपयोग किए गए थे एक दिन पुराने आलू
गौरतलब है मौसम गर्मी का हो या सर्दी का गोलगप्पे हर मौसम में लोगों को पंसदीदा स्ट्रीट बन चुका है. माना जा रहा है कि पिपलिया कला गांव में गोलगप्पे बेचने आए दुकानदार के गोलगप्पे में उपयोग किए गए आलू एक दिन पुराने थे, जिसे खाने वाले लगभग सभी लोग बीमार हो गए.
ये भी पढ़ें-Ice Cream: नकली तो नहीं खा रहे थे आइसक्रीम? छापेमारी के बाद यहां सील हुई फैक्ट्री