Rajgarh Brave Girl Saves Brother: हिम्मत और उम्र का कोई साथ नहीं है... जब बात किसी अपने या सही की हो तो बच्चे भी वो कर देते हैं जो हैरान कर देता है. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से ऐसा ही एक हैरान कर करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 8 साल की बहन अपने छोटे भाई को बचाने के लिए आवारा कुत्ते से भिड़ गई. उसने अपने भाई को सुरक्षित बाहों में लिया और कुत्ते का सामने कर भगाया. हालांकि, कुत्ते ने दोनों को हमला कर घायल कर दिया. भाई के खून निकलता देख बच्ची ने अपने टीशर्ट उतारकर अपने भाई के बांध दी. इस बच्ची की बहादुरी की हर कोई सराहना कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के खिलचीपुर स्थित सोमवरिया बस्ती का है. जहां रहने वाला तीन साल का कृष अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, यह देखकर उसकी आठ साल की बहन लिजा न तो घबराई और न ही वहां से भागी, बल्कि वह कुत्ते से भिड़ गई. करीब तीन-चार मिनट तक कुत्ते से जूझने के बाद उसने अपने भाई को बचा लिया. हालांकि, कुत्ते ने मासूम बच्चे का सिर नोंच दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया. वहीं, कुत्ते ने बहन लिजा को भी दो जगह काट लिया. लेकिन, सहासी बहन ने अपने दर्द की चिंता न करते हुए, अपनी टी-शर्ट उतारी और खून बंद करने के लिए भाई के सिर पर बांध दी.
तहसीलदार से SDM बने, सरकारी आदेश में सरकार विरोधी बातें लिखकर फंसे, देवास एसडीएम आनंद मालवीय कौंन?
अस्पताल में भर्ती बहन और भाई
इधर, कुत्ते के हमले की जानकारी मिलने पर लिजा और कृष की मां मौके पर पहुंची और उन्हें तुंरत अस्पताल पहूंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, कृष के सिर पर कुत्ते के काटने से गहरा जख्म हुआ है. उसकी बहन लिजा भी घायल है. दोनों को रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन, आठ साल की लिजा के साहस और बहादुरी की चर्चा खूब हो रही है.
Success Story: पिता पढ़ नहीं सके, बेटी बनी IPS, पति भी आईपीएस अधिकारी, जानिए कहानी
कुंवारा कंपनी संचालक निकला शादीशुदा, थाने पहुंची कर्मचारी ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, जानें मामला