Raja Raghuvanshi Murder Case: बैग मिलते ही जांच ने पकड़ी रफ्तार, सोनम के गहनों की शिनाख्त के लिए विपिन से हुई पूछताछ

Meghalaya police: शिलांग पुलिस ने हाल ही में रतलाम में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के ससुराल से कुछ गहने, लैपटॉप और एक पेन ड्राइव बरामद किए. अब इन गहनों का मिलान राजा और सोनम के गहनों से करने के लिए विपिन की मदद ली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Latest News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस नए सुरागों के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. इस सिलसिले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ का मुख्य उद्देश्य सोनम रघुवंशी के पास मौजूद गहनों की जानकारी जुटाना और रतलाम से बरामद गहनों की शिनाख्त करना था. विपिन ने पुलिस को बताया कि शादी के समय सोनम को करीब 15 लाख रुपये से अधिक के गहने दिए गए थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जिस दिन राजा घर से निकला था, वह सोने की चेन पहना हुआ था.  

सोनम के पास से मिले दो मंगलसूत्र

शिलांग पुलिस ने हाल ही में रतलाम में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के ससुराल से कुछ गहने, लैपटॉप और एक पेन ड्राइव बरामद किए. अब इन गहनों का मिलान राजा और सोनम के गहनों से करने के लिए विपिन की मदद ली जा रही है. हालांकि, पूछताछ में विपिन ने स्पष्ट किया कि उन्हें सोनम के पास लैपटॉप होने की कोई जानकारी नहीं थी.  पुलिस ने सोनम के पास से दो मंगलसूत्र भी जब्त किए हैं. माना जा रहा है कि एक मंगलसूत्र शादी के समय राजा ने सोनम को पहनाया था, जबकि दूसरा मंगलसूत्र संभवतः हत्याकांड के बाद सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने उसे दिया होगा.

Advertisement

विपिन ने किए ये खुलासे

विपिन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस ने उनसे गहनों की तस्वीरें और जानकारी मांगी थी, वो उन्होंने उपलब्ध करा दी है. उसने कहा कि गहनों में सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, टीका और अन्य आभूषण शामिल थे, जिनकी कीमत करीब 16-17 लाख रुपये थी. पुलिस अब इन तस्वीरों के आधार पर बरामद गहनों की शिनाख्त कर रही है. विपिन ने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें रतलाम से बरामद सामान की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

पटवारी पर FIR मामले मे कांग्रेस आक्रमक, राज्यसभा सांसद बोले- 8 जुलाई को पूरे राज्य में करेंगे प्रदर्शन

इस मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस गहनों, डिजिटल उपकरणों और अन्य सबूतों के आधार पर केस को अंतिम रूप देने में जुटी है. विपिन ने शिलांग पुलिस की जांच की तारीफ की और कहा कि वे इस मामले में अच्छा काम कर रहे हैं. पुलिस अब सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा करने की कोशिश में है. 

Advertisement

New Guidlines: शिक्षा विभाग की गाइडलाइन से पैरेंट्स परेशान और स्कूल हैरान, आदेश सस्ती लोकप्रियता की कोशिश तो नहीं ?