300 पुलिस, 30000 रुपये का इनाम... 5 दिनों तक ऐसे चकमा दिया सलमान, जानिए रायसेन रेप केस में अब तक क्या हुआ?

Raisen Rape Case: रायसेन ले जाते समय सलमान भागने की कोशिश की. इस दौरान उसका पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. आरोपी सलमान के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Raisen Rape Case: मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी सलमान को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है. वो पिछले 5 दिन से भागा-भागा फिर रहा था. वहीं उसके पीछे 300 पुलिसवाले लगे हुए थे. इसके अलावा सलमान पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

कैसे आरोपी सलमान तक पहुंची पुलिस?

दिल दहला देने वाली यह घटना 21 नवंबर की शाम को हुई थी. वहीं घटना के बाद से ही सलमान को पकड़ने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए थे और प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि एक दिन पहले सलमान को गौहरगंज इलाके में दिखा गया, इसके बाद पुलिस पर दबाव और बढ़ गया था. इस तस्वीर के आने के बाद सलमान पुलिस से ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया और गौहरगंज के ही कीरत नगर में वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

रायसेन ले जाते समय वो भागने की कोशिश की. इस दौरान उसका पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. आरोपी सलमान के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने सलमान को भोपाल के वार्ड नंबर 11 स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे गोहरगंज पुलिस के हवाले किया गया. जब पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी, भोजपुर के पास सलमान ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी. घायल सलमान को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.

रायसेन एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया, 'गुरुवार-शुक्रवार की रात हमारी विशेष टीमों ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया. वो पिछले पांच दिनों से फरार था और जिसकी सभी टीमें तलाश कर रही थीं. एक सटीक सूचना पर हमने कार्रवाई की और उसे हिरासत में ले लिया. रायसेन ले जाते समय उसने अचानक वाहन से कूदने की कोशिश की. हमारे सब-इंस्पेक्टर की पिस्तौल भी छीन ली और पुलिस पर गोली चला दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. जिसमें उसके पैर में गोली लग गई.'

Advertisement

आरोपी सलमान के पीछे 300 पुलिसकर्मी

बता दें कि आरोपी सलमान के पीछे 300 से अधिक पुलिसकर्मी लगे थे, इसके बावजूद वो इलाके में खुलेआम घूमता रहा. इतना ही नहीं दुष्कर्म की घटना के बाद सलमान के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए. पहले वीडियो में आरोपी सलमान एक ट्रैक्टर चालक को सड़क के बारे में दिशा बताते हुए देखा गया. वहीं दूसरे वीडियो में वो एक स्थानीय दुकान से सिगरेट खरीदते हुए कैमरे में कैद हुआ. इन दोनों तस्वीर के आने के बाद पुलिस की लचर कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठने लगे. 

6 साल की बच्ची से हैवानियत

यह दिल दहला देने वाली घटना 21 नवंबर की शाम को हुई थी. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी सलमान उसे चॉकलेट देने का लालच देकर पास के जंगल में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. फरार होने से पहले उसने मासूम को वहीं छोड़ दिया. बच्ची जब देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की. तो उन्हें पता चला कि वो आखिरी बार सलमान के साथ देखी गई थी.

Advertisement

कुछ लोगों के बताने पर जब वो जंगल पहुंचे तो मासूम बच्ची रोती हुई मिली. पीड़िता को पहले ओबेदुल्लागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई. फिलहाल, उसे इलाज के लिए भोपाल के AIIMS में भर्ती कराया गया. 

ये भी पढ़ें: Fort Mystery: MP के शीश महल में भटकती है खूबसूरत नर्तकी की आत्मा, रात में गूंजती है घुंघरुओं की झंकार... फिर भी कपल यहां करवाते हैं प्री-वेडिंग शूट

Advertisement

ये भी पढ़ें: Fort Mystery: MP के शीश महल में भटकती है खूबसूरत नर्तकी की आत्मा, रात में गूंजती है घुंघरुओं की झंकार... फिर भी कपल यहां करवाते हैं प्री-वेडिंग शूट