रायसेन दुष्कर्म के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर: इंस्पेक्टर ने NDTV को बताई मिनट टू मिनट बातें

Salman Short Encounter: रायसेन दुष्कर्म के आरोपी सलमान का सुबह 4 बजे के करीब शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है. वह 6 दिनों से फरार था. NDTV ने एनकाउंटर करने की परिस्थिति का पूरा ब्यौरा जाना इंस्पेक्टर विजय त्रिपाठी से

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raisen Rape Case Encounter: रायसेन दुष्कर्म मामले में आरोपी सलमान का पुलिस के साथ शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है. आरोपी सलमान को पैर में गोली लगी है.दरअसल फरार चल रहे आरोपी सलमान को भोपाल के गांधीनगर के वार्ड नं. 11 स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जब उसे लेकर जा रही थी तभी उसने ASI की पिस्टल छीन कर फायरिंग की..जिसके जवाब में पुलिस ने भी उसके पैर में गोली मारी. NDTV के स्थानीय संपादक अनुराग द्वारी ने इसी शॉर्ट एनकाउंटर में शामिल इंस्पेक्टर विजय त्रिपाठी से बात करके जाना कि उस रात क्या और कैसे हुआ था?

सवाल : क्या हुआ था उस रात? पूरी घटना कैसे शुरू हुई?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर -  रात में हम दो गाड़ियों में थे, गांधीनगर से आरोपी सलमान को रिक्शा में लेकर जा रहे थे. जैसे ही हम कीरतनगर के पास पहुंचे, आगे चल रही गाड़ी पंचर हो गई. गाड़ी रुकते ही हमारे पुलिस अधिकारी नीचे उतरे उसी दौरान आरोपी भी नीचे उतर गया.

सवाल : फिर अचानक गोलीबारी कैसे शुरू हो गई?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: जैसे ही अधिकारी नीचे उतरे, आरोपी ने अचानक एसआई श्याम राज की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और फिर उसने पिस्तौल छीन भी ली. उसने हम पर फायर करने का प्रयास किया और दो राउंड फायर भी किया. हमने उसे चेतावनी दी “पिस्टल छोड़ दो, ऐसा मत करो” लेकिन वो नहीं माना.

सवाल : फिर आपकी तरफ से कब कार्रवाई की गई?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: सबसे पहले हमने हवाई फायर किया, ताकि उसे रोका जा सके. लेकिन वह फिर से फायर करने लगा. पुलिस को अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है, इसलिए मजबूरी में हमें फायर करना पड़ा. हमारे द्वारा चार राउंड फायर हुए जिनमें से एक गोली उसके पैर में लगी. वह घायल होकर गिर गया.

Advertisement

सवाल : गोली लगने के बाद क्या किया गया?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: जैसे ही वह गिरा, हमने तुरंत उसे उठाया और अस्पताल ले गए.

सवाल : लेकिन ऐसा कैसे संभव है कि वो उतरते ही हथियार छीन कर चला दे, क्या आरोपी को हथियार चलाने का अनुभव था?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: निश्चित तौर पर. उसकी हरकतों और तरीके से साफ लग रहा था कि उसे हथियार चलाने का अनुभव है.

सवाल : घटना किस समय हुई?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: यह पूरी घटना सुबह लगभग 4:00 से 4:30 बजे के बीच हुई.

सवाल : क्या एनकाउंटर के लिये किसी तरह का दबाव था?

विजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर: बिल्कुल नहीं. हमारे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. जो हुआ, वह पूरी तरह उसकी हरकतों के कारण हुआ और हमें आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Salman Short Encounter: रायसेन रेप केस के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, ले जाया गया अस्पताल

Advertisement