Tiger Movement: सावधान! इस इलाके में घूम रहा है बाघ, दो गो वंश को बना चुका है अपना निशाना 

Tiger In MP: रायसेन जिले में बाघ का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. यहां दो गो वंश को अपना निशाना बना चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiger movement In Raisen Area: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट देखा गया है.ताज़ा घटना में बाघ ने दो गोवंश को अपना निशाना बनाया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

इन गांवों में दहशत 

बताया जा रहा है कि इन दिनों भोजपुर विधानसभा के आसपास के गांवों में दो बाघों की गतिविधि देखी जा रही है.ये बाघ विद्यासागर गौशालाओं में घुस आए और गोवंश को अपना शिकार बना लिया. इस घटना से इमलिया,आशापुरी और नीमखेड़ा के किसानों में डर और चिंता का माहौल है.

ग्रामीणों के मुताबिक ये बाघ जंगल से निकलकर पानी की तलाश में रहवासी इलाकों में आ गए हैं. और जब इन इलाकों में इन्हें शिकार मिलने लगता है तो ये और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं.

पहले भी इंसानों पर हमला कर चुका है 

रायसेन जिले में बाघ का रहवासी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी एक बाघ जंगल से निकलकर इंसानों पर हमला कर चुका है.प्रशासन और वन विभाग को जल्द से जल्द इन बाघों की मूवमेंट पर नज़र रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की ज़रूरत है. वरना ये बाघ कभी भी और किसी पर भी हमला कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Mauganj हिंसा के 132 घंटे...मास्टरमाइंड रफीक खान समेत 11 आरोपी भेजे गए जेल, हिरासत में लिए गए लोगों से हो रही पूछताछ

Advertisement

ये भी पढ़ें जिन पंचायतों से नक्सलियों का हो जाएगा खात्मा... "नक्सल मुक्त गांव" का सर्टिफिकेट देगी सरकार, जानें क्या है योजना

Topics mentioned in this article