Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानें आज का भाव

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने बुधवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन की नई कीमतें जारी की हैं. ऐसे में आप यहां जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के आज के रेट क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 8 mins

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. इसके साथ ही बुधवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 30 पैसे और डीजल की कीमतों की 28 पैसे की कमी की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम 

मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल 109.70  रुपए  प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि यहां डीजल की कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. नई कीमतों के मुताबिक़ बुधवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे प्रति लीटर ज्यादा हुई है और इसकी नई दर 103.58 रुपए  प्रति लीटर हो गई है, जबकि यहां 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ डीजल की कीमत 96.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में फ्यूल के दाम 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.29  रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23  रुपए  प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 102.67  रुपए  प्रति लीटर और डीजल 95.66 रुपए प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.63  रुपए  प्रति लीटर और डीजल 95.61 रुपए प्रति लीटर है.  वहीं, राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.45  रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपए  प्रति लीटर है. इसके अलावा राजनांदगांव में पेट्रोल 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और सरगुजा में पेट्रोल 103.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा कैंप पर नक्सलियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल

मध्य प्रदेश के शहरों में ये हैं फ्यूल के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90  रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.58  रुपए प्रति लीटर और डीजल  93.84  रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 109.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.58  रुपए प्रति लीटर और डीजल  93.86  रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर तय की गई है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के विधायक से कहा, 'कहां गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ'