Sidhi Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में तेज बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शहर के कई मोहल्ले के रहवासी पानी से काफी परेशान है. घरों में पानी घुसने के साथ ही सड़कें नाले का रूप ले ली है, जो मिनी स्मार्ट सिटी का पोल खोलने वाला दृश्य है. इसके बाद से लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
सीधी शहर अभी भी विकास में काफी पीछे है. लोग नाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शहर के कई क्षेत्रों में विधिवत पानी निकासी की सुविधा न होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है और घरों के भीतर घुस जाता है. वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 19 का हाल काफी बेहाल है. कई सालों के बाद भी लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. घर में पानी घुसने के चलते उनका सामान नष्ट हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- खैरागढ़ में नशे में धुत एक आरक्षक का वीडियो आया सामने, सूचना मिलते ही एसपी ने दी ये सख्त सजा
नगर पालिका पर गंभीर आरोप
लोगों का कहना है कि नगर पालिका का विकास समझ से परे हैं. कहने के लिए यह शहर मिनी स्मार्ट सिटी है. लेकिन, कार्य कहां हुआ है. कभी दिखाई नहीं देता है. लोग चारों तरफ परेशान है. उनके घरों में पानी घुस रहा है और सुनने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें :- फिल्मी स्टाइल में बीजेपी पूर्व विधायक के घर अधिकारियों ने मारा छापा, बिना सर्च वारंट घर में घुसी पुलिस