Rain: MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, आज भी बरसात; मध्य प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update: भोपाल, ग्वालियर, गुना समेत एमपी के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Weather: मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते राज्य में मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. हालांकि शनिवार, 29 जून को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, गुना समेत एमपी के 24 जिलों में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो रही है.

आज मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अशोकनगर, निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, सागर, जबलपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिंगरौली में भी तेज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, इंदौर, देवास, राजगढ़, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, विदिशा, देवास, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, पांढुर्णा, शहडोल में गरज-चमक के साथ तेज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप का फाइनल का मुकाबला आज, जानें भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?

Advertisement

बीते दिन मध्य प्रदेश में कितना पानी गिरा

शुक्रवार को छिंदवाड़ा, भोपाल, मंडला, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. इस दौरान सिवनी में 2.6 इंच पानी गिर गया. इसके अलावा मलाजखंड में 19 मिलीमीटर, उज्जैन में 8 मिलीमीटर, भोपाल में 4 मिलीमीटर, मंडला में 3 मिलीमीटर, उमरिया और इंदौर में एक मिलीमीटर, जबकि छिंदवाड़ा में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई.

Advertisement

पचमढ़ी और सिवनी का गिरा लुढ़का

बीते दिन यानी शुक्रवार को पचमढ़ी और सिवनी मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मलाजखंड में 27.4  डिग्री सेल्सियस और छिंदवाड़ा में तापमान 29.4  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सीधी में तापमान सबसे अधिक 39 डिग्री सेल्सियस रहा. इसेक अलावा सतना में 37.9 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 37.4  डिग्री सेल्सियस, नौगांव में तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 36.4 डिग्री सेल्सियस और टीकमगढ़ में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़े: CSIR-NET और UGC NET समेत 3 परीक्षाओं की आ गई नई डेट, जानें कब और किस मोड में होगा एग्जाम?