MP में बाढ़ का कहर, पानी के बीच फंसी गर्भवती महिला को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बचाया गया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उज्जैन बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला

उज्जैन : भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद से रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बाढ़ ग्रस्त खेत में स्थित एक घर की छत से एक गर्भवती महिला और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों को सुरक्षित बचाया लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उज्जैन जिले में लगातार बारिश के बीच सूचना मिली कि बड़नगर तहसील के सेमलिया गांव में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अपने घर में फंसा हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भोपाल में उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और फंसे हुए परिवार को बचाने के लिए नागपुर से भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर भेजा गया. पुरुषोत्तम ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर की मदद से गर्भवती महिला सहित तीन लोगों को बचा लिया गया है. खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और इंदौर जिलों सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य में भारी बारिश के बीच बाढ़ राहत कार्यों के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : शिवपुरी पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, रची जा रही चुनावों में गड़बड़ी की साजिश?

सीएम ने दिया सेना की मदद का भरोसा
 

शिवराज ने शनिवार देर रात 1.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

शिवराज ने बताया कि खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में लोगों को सतर्क किया गया है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : कहीं बारिश में अंतिम संस्कार, कहीं कीचड़ से निकलती शव यात्रा... विकास के दावों की पोल खोलतीं ये तस्वीरें

Advertisement