Railway Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन?

Railway Jobs: इस भर्ती में भोपाल मंडल के लिए 558 पद,जबलपुर मंडल के लिए 1136 पद, कोटा मंडल के लिए 865 पद, सडीपुका (भोपाल) के लिए 136 पद, कोटा वर्कशॉप के लिए 151 पद तथा मुख्यालय जबलपुर के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Railway Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन?

Railway Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिस की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार रेलवे के मुख्यालय,  विभिन्न मंडलों एवं कार्यशालाओं में कुल 2865 पदों पर अप्रेंटिस लिए जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी. इस भर्ती में भोपाल मंडल के लिए 558 पद,जबलपुर मंडल के लिए 1136 पद, कोटा मंडल के लिए 865 पद, सडीपुका (भोपाल) के लिए 136 पद, कोटा वर्कशॉप के लिए 151 पद तथा मुख्यालय जबलपुर के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों पर प्रशिक्षु के रूप में चयनित युवाओं को निर्धारित अवधि तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

ऐसे करना होगा आवेदन

आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होकर 29 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि तक चलेगी. अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा. आवेदन का पथ है – www.wcr.indianrailways.gov.in → About us → Recruitment → Railway Recruitment Cell → Engagement of Act Apprentices 2025-26.

ये योग्यता है जरूरी

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है.

ऐसी है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी. अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा तथा आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत को ध्यान में रखते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

Advertisement
इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है.

ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं और आईटीआई की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है.

इस बारे में सही एवं विस्तृत जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध नोटीफिकेशन से प्राप्त करें.

यह भी पढ़ें : Indian Railways Special Trains: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए कैसे होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए

Advertisement

यह भी पढ़ें : Online Gaming Bill 2025: फैंटेसी एप्स ने पैसे वाले खेलों पर लगाई रोक; ये गेम्स यूजर्स के लिए मौजूद रहेंगे

यह भी पढ़ें : Supreme Court: कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत; FIR की जांच पर स्टे, जानिए पूरा मामला
 

Advertisement