सत्ता में आए तो देश में OBC की सही संख्या जानने के लिए कराएंगे जाति जनगणना, MP में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश को कैबिनेट सचिव और सचिवों सहित केवल 90 अधिकारी चला रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और विधायकों की देश में नीतियां और कानून बनाने में कोई भूमिका नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंचे राहुल गांधी

Rahul Gandhi in MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है, तो वह देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोगों की सही संख्या जानने के लिए जाति आधारित जनगणना कराएगी. राहुल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'सत्ता में आने के तुरंत बाद, हम सबसे पहला काम देश में ओबीसी की सही संख्या जानने के लिए जाति-आधारित जनगणना कराएंगे, क्योंकि कोई भी उनकी सही संख्या नहीं जानता है.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश को कैबिनेट सचिव और सचिवों सहित केवल 90 अधिकारी चला रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और विधायकों की देश में नीतियां और कानून बनाने में कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के निर्वाचित सदस्यों के बजाय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य और नौकरशाह कानून बना रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : IAF की 91वीं वर्षगांठ: एयर शो में दिखा लड़ाकू विमान का दम, कई एयरक्राफ्ट ने किया शानदार प्रदर्शन, देखें VIDEO

Advertisement

'18 साल में 18 हजार किसानों ने दी जान'
मध्य प्रदेश को देश में भ्रष्टाचार का 'केंद्र' करार देते हुए राहुल ने कहा, 'व्यापमं जैसे घोटालों ने राज्य को हिलाकर रख दिया है. एमबीबीएस की सीट बेची जाती है, परीक्षा के पेपर बेचे जाते हैं, लीक होते हैं और बच्चों के भोजन, गणवेश के अलावा महाकाल लोक कॉरिडोर के निर्माण में भी चोरी की गई.'

Advertisement
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 वर्षों में 18,000 किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने आरोप लगाया, 'इसका मतलब है कि राज्य में हर दिन तीन किसान अपनी जान दे देते हैं.'

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Weather Report: प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्मी से नहीं मिलेगी राहत