"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना

MP Lok Sabha Elections News : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी दावा किया कि अगर BJP केंद्र की सत्ता में लौटती है तो वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अधिकार देने वाले ‘‘संविधान को 'फाड़ कर फेंक देगी.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Slams BJP : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी दावा किया कि अगर BJP केंद्र की सत्ता में लौटती है तो वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अधिकार देने वाले ‘‘संविधान को 'फाड़ कर फेंक देगी.'' बता दें कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संविधान की एक प्रति हाथ में लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है.

"अगर BJP सत्ता में आई तो..."

उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी BJP सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि यदि सत्तारूढ़ सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं है, तो वह सार्वजनिक उपक्रमों (PSU), रेलवे और अन्य क्षेत्रों का निजीकरण क्यों कर रही है. उन्होंने दावा किया, ‘‘गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को संविधान के कारण कई अधिकार मिले हैं, जिसने लोगों को मनरेगा, भूमि अधिकार, आरक्षण और अन्य चीजें भी दीं. अगर BJP सत्ता में आती है, तो वह इस संविधान को फाड़कर फेंक देगी.''

Advertisement

प्रधानमंत्री, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वे चुने गए, तो वे संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे. BJP चाहती है कि इस किताब (संविधान) को फेंक दिया जाए.... - राहुल गांधी 

ये भी पढ़ें : Indore Lok Sabha Seat : चुनावों से पहले 'बम' ने बदला पाला, दिग्विजय ने बताया 'गद्दार' 

Advertisement

"हर दीदी होगी लखपति " - कांग्रेस 

गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई तो वह अपनी महालक्ष्मी योजना के जरिए करोड़ों महिलाओं को 'लखपति' बनाएगी.  इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को 'लखपति' बनाने के लिए उनके खातों में एक लाख रुपये हर साल (8,500 रुपये प्रति माह) सीधे भेजेगी. गांधी ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22-25 उद्योगपतियों को अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बना देगी.'' जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने भिंड लोकसभा (सुरक्षित) सीट से BJP की मौजूदा सांसद संध्या राय के खिलाफ विधायक फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है.

Advertisement


ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- अगर संविधान को बचाना है तो...कांग्रेस को दो वोट