Rahul Gandhi Indore Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहेंगे. इंदौर में दूषित पानी के सेवन से 23 लोगों की मौत के बाद राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उनके दौरे से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.
राहुल गांधी करीब ढाई घंटे इंदौर में रहेंगे. वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे. दोपहर ढाई बजे वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम शुक्रवार शाम को जारी किया गया है.
बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी इंदौर में दूषित पानी पीने से बीमार होकर बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. इसके बाद वे इंदौर जल प्रदूषण त्रासदी से प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद करेंगे.
इंदौर पुलिस ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इंदौर पुलिस ने सभा की अनुमति नहीं दी.
सभा की अनुमति को लेकर कांग्रेस-प्रशासन आमने-सामने
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि इंदौर प्रशासन ने 17 जनवरी को राहुल गांधी को शहर में सभा करने की अनुमति नहीं दी है. वहीं इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से जुड़ा कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है और कार्यक्रम में शामिल सभी गतिविधियों के लिए अनुमति दे दी गई है.
राहुल गांधी का इंदौर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- सुबह 09:30 – 11:00: विशेष विमान द्वारा दिल्ली से इंदौर
- 11:15 – 11:45: सड़क मार्ग से इंदौर एयरपोर्ट से बॉम्बे हॉस्पिटल
- 11:45 – 12:15: बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात
- 12:15 – 12:45: सड़क मार्ग से बॉम्बे हॉस्पिटल से भागीरथपुरा
- 12:45 – 13:45: जल प्रदूषण से प्रभावित परिवारों से भेंट
- 13:45 – 14:15: सड़क मार्ग से भागीरथपुरा से इंदौर एयरपोर्ट
- 14:30 – 16:00: विशेष विमान द्वारा इंदौर से दिल्ली वापसी
राहुल गांधी इंदौर क्यों आ रहे हैं?
देश के सबसे साफ शहरों में गिने जाने वाले इंदौर में वर्ष 2025 के अंत में दूषित पानी की सप्लाई से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े और मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रही है. भागीरथपुरा इलाके में कांग्रेस पहले ही न्याय रैली निकाल चुकी है. राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के आंदोलन की अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है.
इंदौर दूषित पानी कांड की पूरी टाइमलाइन
- 28-30 दिसंबर 2025: भागीरथपुरा में दूषित पानी की सप्लाई, उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायतें
- 29 दिसंबर 2025: 70 वर्षीय नंदलाल की दूषित पानी पीने से मौत, पहली पुष्टि हुई मौत
- 30 दिसंबर 2025: नगर निगम और जल आपूर्ति विभाग पर लापरवाही के आरोप
- 31 दिसंबर 2025: मुख्य पाइपलाइन में लीकेज मिला, मरम्मत और क्लोरीनेशन का फैसला
- जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री निलंबित
- PHE के प्रभारी उपयंत्री सेवा से पृथक
- 1 जनवरी 2026: जांच रिपोर्ट में एक-तिहाई पानी के नमूनों में बैक्टीरिया
- 2 जनवरी 2026: CMHO ने पाइपलाइन लीकेज को वजह बताया
- 294 मरीज भर्ती, 93 डिस्चार्ज
- 3 जनवरी 2026: GBS बीमारी की पुष्टि, नगर निगम आयुक्त हटाए गए
- 11 जनवरी 2026: कांग्रेस की न्याय यात्रा, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
- 12 जनवरी 2026: मरने वालों की संख्या 23 पहुंची
- 17 जनवरी 2026: राहुल गांधी इंदौर दौरे पर
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी: पाइप लाइन में मिला लीकेज, 3 अफसरों पर गाज, 3 मृतकों परिजन को 2-2 लाख की मदद
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड में राहुल गांधी की एंट्री, कांग्रेस ने अपने 71 नेताओं को भागीरथपुरा आने से क्यों रोका?