मध्य प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी को मिली सजा, कार्यक्रम में देर से पहुंचे तो लगाने पड़े 10 पुशअप

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को मध्य प्रदेश पचमढ़ी के दौरे पर थे. उन्हें कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचना था, लेकिन वह वहां पर दो मिनट की देरी से पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो- मेटा एआई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे तो उन्हें अनोखी सजा मिली. उन्हें कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के चलते सभी के सामने 10 पुशअप्स मारने पड़े. यह देख मौके पर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी के लिए यह कोई नई या आश्चर्य वाली बात नहीं है. हमारे शिविर में अनुशासन का सख्ती से पालन किया जाता है. पार्टी में एक लोकतंत्र है, जहां सभी समान हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाता है. हमारी पार्टी में भाजपा जैसा कोई 'बॉसिज्म' (बॉसगीरी) नहीं है.

संगठन सृजन अभियान के तहत चल रहा था शिविर

राहुल गांधी के लिए सुनाई गई इस सजा को लेकर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में जारी कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में दो मिनट की देरी से पहुंचने पर रविवार को सजा स्वरूप 10 पुशअप लगाए. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने संगठन सृजन अभियान (SSA) के तहत चल रहे शिविर में देरी से पहुंचने पर प्रतिभागियों के लिए 10 पुशअप की सजा तय की थी.

एसएसए का क्या है मकसद

संगठन सृजन अभियान (एसएसए) का उद्देश्य 2028 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है. यह प्रशिक्षण शिविर 11 नवंबर को समाप्त होगा. राव से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौट आए. पांच महीने में विपक्ष के नेता का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा था. राहुल गांधी ने जून में भोपाल से मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद किया 350 किलो विस्फोटक, गोला-बारूद और AK-47, बड़ी आतंकी साजिश की आशंका

Topics mentioned in this article