Vidisha : स्वास्थ्य अधिकारी से भिड़ा झोलाछाप डॉक्टर, SHO ने फ़ौरन आकर सील किया क्लिनिक

MP News in Hindi : CMHO ने ग्यारसपुर SHO  को तुरंत सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल को सील कर दिया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से चल रहे ऐसे क्लिनिक और मेडिकल के खिलाफ आगे और भी एक्शन लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidisha : स्वास्थ्य अधिकारी से भिड़ा झोलाछाप डॉक्टर, SHO ने फ़ौरन आकर सील किया क्लिनिक

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार चरम पर है. ताज़ा मामला विदिशा ज़िले से सामने आया है. जहां प्रशासन ने एक अवैध  क्लिनिक पर एक्शन लिया है. ये कार्रवाई अटारी खेजड़ा इलाके में स्थित चौरसिया मेडिकल पर की गई, जहां बिना डिग्री के इलाज किया जा रहा था. जांच के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO ) डॉ. योगेश तिवारी और चौरसिया मेडिकल के संचालक के बीच तीखी बहस हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंचने की नौबत आ गई.

क्या था मामला ?

इसे लेकर CMHO का बयान भी सामने आया है. CMHO डॉ. तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कई बार ऐसे अवैध डॉक्टरों के कारण लोगों की जान चली जाती है. आज भी जांच के दौरान विवाद हुआ लेकिन पुलिस की मदद से क्लिनिक और मेडिकल को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : 

• Chhattisgarh : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मौत ! बवाल के बाद सील हुआ क्लिनिक

• बड़े-बड़े ऑपरेशन कर रहा MP का ये झोला छाप डॉक्टर, अब आया निशाने पर

• MP Crime news: जब बाबू पर भारी पड़े झोलाछाप डॉक्टर, लोकायुक्त की टीम ने दबोचा

CMHO ने ग्यारसपुर SHO  को तुरंत सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल को सील कर दिया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से चल रहे ऐसे क्लिनिक और मेडिकल के खिलाफ आगे और भी एक्शन लिया जाएगा. अधिकारियों ने लोगों से ये भी कहा है कि वे ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में न आएं, जहां ज़रा सी लापरवाही के चलते बड़ी अनहोनी भी हो सकती है. ऐसे में लोगों से कहा गया है कि मान्यता प्राप्त व अच्छे ट्रेन्ड डॉक्टर से इलाज करवाएं.

Topics mentioned in this article