Pushpa 2 News: फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचाए हुए है. स्टारकास्ट इसके ब्लॉक बस्टर होने का जश्न मनाने में व्यस्त हैं, लेकिन अब इसके साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. फ़िल्म के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है, लेकिन ग्वालियर (Gwalior) में इस फिल्म का बुरा असर दिखा है कि फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का अल्लू अर्जुन स्टाइल में ही कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया.
कहां का है मामला?
ग्वालियर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है. फिल्म का शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका निवासी शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा गया था. इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे. फ़िल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलेन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था, इसी दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया.
पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पढ़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चलाया जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं.
पुलिस में शिकायत दर्ज
शब्बीर सबसे पहले लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंचकर उसने तीनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिस के बाद राजू,चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
समाज पर फिल्मों के सकारात्मक असर के साथ बुरे असर भी देखने के लिए मिलते हैं, उन्हीं में से एक यह मामला भी है, जहां पुष्पा फिल्म का असर युवाओं पर इस तरह भी देखने को मिल रहा है कि वह अब झगड़ों के दौरान फिल्म एक्टर की स्टाइल में कान को काटकर उखाड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को सेंसर बोर्ड ने दिया ये सर्टिफिकेट, इस बार दिखेगा हाई वोल्टेज एक्शन
यह भी पढ़ें : Birthday के दौरान सड़क पर खुलेआम फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें : Bank Scam: घोटालेबाजों पर गिरी गाज, बैंक मैनेजर सहित इतने कर्मचारी सस्पेंड, करोड़ों रुपए का किया था हेरफेर
यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम