पंजाब टेरर कॉन्सपिरेसी केस में बड़ा एक्शन, NIA की चार्जशीट में MP के इस शख्स का भी नाम

NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के नामित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ पंजाब में आतंकवादी साजिश मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के नामित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ पंजाब में आतंकवादी साजिश मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. पंजाब के फिरोजपुर जिले के जसप्रीत सिंह और मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के बलजीत सिंह के खिलाफ मंगलवार को मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया.

जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि एनआईए ने उनकी पहचान विदेश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के सदस्यों के रूप में की है.एनआईए द्वारा की गई जांच में पाया गया कि जसप्रीत सिंह लांडा और उसके सहयोगी पट्टू खैरा का एक महत्वपूर्ण जमीनी कार्यकर्ता था, जबकि बलजीत सिंह लांडा गिरोह के सदस्यों और अन्य गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने में शामिल था.

Advertisement

स्थानीय स्तर पर हथियार बना रहा था बलजीत

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जसप्रीत सिंह लांडा के ड्रग तस्करी और जबरन वसूली नेटवर्क में शामिल था, जिसका उद्देश्य बीकेआई के लिए धन जुटाना था. एनआईए ने कहा कि बलजीत स्थानीय स्तर पर हथियार बना रहा था और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उन्हें लांडा गिरोह के गुर्गों को सप्लाई कर रहा था. वह उन विभिन्न हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक था, जिनके साथ आतंकवादियों ने हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए देश भर में गठजोड़ किया था. जांच के दौरान एनआईए ने आरोपियों से विभिन्न हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ और ड्रग मनी, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कीं.

Advertisement


इसे भी पढ़ें- एमपी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी का निकाला जुलूस, ऐसे भंग कर रहा था शहर की शांति व्यवस्था

Advertisement
Topics mentioned in this article