Pulwama Attack: आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को ही जम्मू श्रीनगर (Jammu Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के काफिले पर आत्मघाती (Terrorist Attack) हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के जवानों पर जब यह हमला हुआ था, उस वक्त जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की छठी बरसी पर वीर जवानों की शहादत को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को कभी भी भूला नहीं जा सकता है.
PM मोदी ने क्या लिखा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया साइट एक्स पर व्यक्त किया. इसमें उन्होंने लिखा, " 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी."
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करते हुए लिखा, " साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है."
क्या हुआ था उस समय?
कश्मीर घाटी के पुलवामा में CRPF के लंबे सड़क काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत की वज़ह से देशभर में माहौल शोकाकुल था और लोगों के मन में दुख, घृणा और क्रोध की भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था. इस आतंकी हमले में बेहद शक्तिशाली IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया था. यह पहली बार देखने में आया था कि जब जम्मू-कश्मीर में वाहन में विस्फोटकों से भरे IED का इस्तेमाल किया गया.
पुलवामा में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की शहादत के दो सप्ताह के अंदर जिस तरह बालाकोट में हवाई ‘सर्जिकल स्ट्राइक' की गई, उससे हमारे जवानों का जोश हाई हो गया था.
इन्होंने भी शहादत को किया नमन
पुलवामा हमले की छठी बरसी पर शहीद जवानों को कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने याद किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने पोस्ट में लिखा कि पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर देश के शहीदों को कोटि-कोटि नमन. कृतज्ञ भाव के साथ सम्पूर्ण देश उन बलिदानियों का ऋणी है. मातृभूमि की रक्षा के लिए वीर सपूतों का सर्वोच्च समर्पण युगों-युगों तक वंदनीय रहेगा.
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मां भारती के वीर जवानों को तथा उनके शौर्य और बलिदान को कोटि-कोटि नमन.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलवामा हमले की छठवीं बरसी पर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सभी अमर वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटिश: नमन! मां भारती के वीर सपूतों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है. जय हिंद!
यह भी पढ़ें : MP News: पुलवामा हमले में शहीद के परिवार से किया वादा सरकार ने नहीं किया पूरा, हाईकोर्ट ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें : Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज, कहा- वीगन बनें
यह भी पढ़ें : CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर
यह भी पढ़ें : Khajuraho Dance Festival: 51वें नृत्य समारोह में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इस बार क्या कुछ होगा खास?