Maihar News: पुलिस का एक्शन; नाबालिग लड़कियों व लड़कों को रूम दिलाने का खेल, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज

Maihar News: जब पुलिस ने स्टाफ से लॉज का इन्ट्री रजिस्टर मांगा, तो जांच में पाया गया कि 7 अगस्त की कोई भी बुकिंग दर्ज नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने सभी कमरों और फ्लोर की तलाशी ली, जिसमें कुल 6 लड़कियां और 6 लड़के मिले. पूछताछ में पता चला कि इनमें से 2 लड़कियां और 1 लड़का नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maihar News: पुलिस का एक्शन; नाबालिग लड़कियों व लड़कों को रूम दिलाने का खेल, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज

POCSO Act: मैहर कोतवाली पुलिस ने बीते अगस्त को प्रिंस लॉज पर छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया था. वहीं अब मैहर शहर के प्रिंस लॉज में देह व्यापार की सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान सामने आए सनसनीखेज सच के बाद पुलिस ने संचालक, मैनेजर सहित तीन लोगों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों द्वारा नाबालिग लड़कियों और लड़कों को भी बिना रिकॉर्ड दर्ज किए अलग से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रिंस लॉज में नाबालिग स्कूली ड्रेस पहनी लड़कियां मौजूद हैं और वहां आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम लॉज पहुंची. मौके पर पहुंचते ही लॉज संचालक मोटरसाइकिल से भाग गया, जबकि स्टाफ वहां मौजूद मिला. पूछताछ में स्टाफ ने बताया कि एक अन्य स्टाफ भी गली से भाग गया है.

इंट्री शून्य, कमरों से मिले 6 लड़के और 6 लड़कियां

जब पुलिस ने स्टाफ से लॉज का इन्ट्री रजिस्टर मांगा, तो जांच में पाया गया कि 7 अगस्त की कोई भी बुकिंग दर्ज नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने सभी कमरों और फ्लोर की तलाशी ली, जिसमें कुल 6 लड़कियां और 6 लड़के मिले. पूछताछ में पता चला कि इनमें से 2 लड़कियां और 1 लड़का नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई. खास बात यह रही कि नाबालिग लड़कियां स्कूली ड्रेस में ही लॉज के कमरे में पाई गईं. पुलिस जांच में सामने आया कि संचालक और स्टाफ नाबालिगों सहित सभी व्यक्तियों को बिना किसी पहचान पत्र के और बिना रजिस्टर में नाम दर्ज किए कमरे उपलब्ध कराए थे. साथ ही नाबालिगों के ठहरने की सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई थी.

Advertisement

तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज

इस मामले में लॉज संचालक और दोनों स्टाफ पर धारा 4(1)/17 पॉक्सो एक्ट, सहपठित धारा 56 बीएनएस तथा धारा 19, 21 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है, जिसने समय रहते एक गंभीर अपराध का खुलासा किया और नाबालिगों को संभावित शोषण से बचाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indian Railways: फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम लागू; रेल यात्रियों को ऐसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव

Topics mentioned in this article