MP Election 2023: Dhar में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा- अब मोदी शिवराज का नाम लेने से डरने लगे, कहते हैं मुझे वोट दो

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी आज कल शिवराज का नाम लेने से शर्म कर रहे हैं. कहते हैं मुझे वोट दो शिवराज आपके सीएम बनने वाले नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धार:

MP Election 2023: कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के मोहनखेड़ा (Mohankheda) एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी का यहां से पुराना रिश्ता रहा है. मैंने सुबह उठकर देखा कि मोदी जी क्या भाषण दे रहे हैं. हम जो, हम जो कहते है, वो भी वहीं कहते हैं.

Advertisement

प्रियंका ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने रोजगार दिलाए हैं. हम कहते हैं कि हमने दिलाएं. ऐसे में जनता को कैसे पता चलेगा कि सच कौन बोल रहा है. पिछले 18 सालों में 17 हजार नवयुवकों ने खुदकुशी की है. मेरी बातों में भी मत पड़िए. सच्चाई और अपने अनुभव में पड़िए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है. शिक्षकों के करीब 70 हजार, डॉक्टरों के 90 फीसदी पद खाली हैं. सर्जन के 90 फीसदी से ज्यादा पद खाली है, फिजीशियन के 90 फीसदी से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, बच्चों के डॉक्टर के 90 फीसदी पद खाली हैं. 

Advertisement
मोदी आज कल शिवराज का नाम लेने से शर्म कर रहे हैं. कहते हैं मुझे वोट दो. शिवराज आपके सीएम बनने वाले नहीं है. 
 

प्रियंका गांधी

प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम मोदी 50 मिनट में 50 बार कांग्रेस का नाम लिया. मैं उन्हें एक छोटी सी सलाह दे देती हूं कि जितनी बार कांग्रेस का नाम लेते हैं उसके जगह विकास का नाम लीजिए. बताइए इंदौर में कितने विकास के काम किए. कितनों के पीछे ईडी डाल दी. कितनी बिजली फ्री दी, लेकिन ये नहीं कह सकते इनमें हिम्मत नहीं है, क्योंकि इन्होंने काम नहीं किया है,

Advertisement

ये भी पढ़े: Shahdol News : सीएम शिवराज ने कहा- रेल चली... रेल चली... जल्द अत्याधुनिक एयरपोर्ट दूंगा

इस दौरान प्रियंका ने कहा कि चुनाव आया तो घोषणाएं शुरू हो गए. मोदी जी हर दो दिन में आकर उद्घाटन कर रहे हैं. 18 साल में ये याद नहीं आया. क्या पहले समय नहीं मिला. जागो और इनको सिखाओ. उन्होंने कहा कि ये किसानों के जीवन में मुश्किल डाल रहे हैं ताकि ये सब किसान भीख मांगे. ये जो फसलें खराब हुईं कुछ मुआवजा मिला, हो सकता है चुनाव आ रहे हैं कुछ मुआवजा मिल जाएं. चुनाव के बाद देंगे या नहीं ये मत पूछना.

ये भी पढ़े: MP Election 2023: कांग्रेस ने युवाओं पर डाले डोरे, तो BJP ने पुराने वादों की दिलाई याद

Topics mentioned in this article