MP के इस जिले में 9 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनेगा छात्रावास, मिलेगी ये सुविधाएं

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के लिए रविवार का दिन शिक्षा के लिहाज से खास दिन रहा. क्योंकि प्रदेशभर के सभी 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया. इसी क्रम में आगर मालवा में इस योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. छात्रों के लिए बस सुविधा भी शुरू की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आगर मालवा में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ,छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं.

PM College of Excellence: मध्य प्रदेश के 55 जिलों में महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है, जिसमे रविवार को आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू शासकीय महाविद्यालय भी शामिल है. प्रदेश के सभी पीएम एक्सीलेंस कॉलजों का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और  मुख्यमंत्री  डॉ. मोहन यादव  द्वारा इंदौर में शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के वर्चुअली शुभारंभ किया गया.
 

आगर मालवा जिले के अग्रणी शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जिला स्तरीय शुभारंभ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर किया गया.


निःशुल्क विद्यार्थी बस सेवा की शुरू

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों पर आधारित प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जो प्रदेश की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर देगा. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में महाविद्यालय में स्थापित विद्यावन, भारतीय ज्ञान परंपरा, हिंदी ग्रंथ अकादमी, विवेकानंद प्रकोष्ठ एवं महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क विद्यार्थी बस सेवा का शुरू की गई. जो छात्र-छात्राओं को अलग-अलग स्थानों से लेकर कॉलेज तक लाएगी.

हॉस्टल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

संस्था प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता ने  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न नवीन विषय के प्रारम्भ एवं अन्य विषयों की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को शासन द्वारा 9 करोड़ 24 लाख 70 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय परिसर में छात्रावास बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: इस कोच के यात्रियों को परेशानियों से मिलेगी निजात, रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा काम

Advertisement

कलेक्टर ने छात्रों को दी बधाई

कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने पर बधाई दी है. साथ ही अध्ययन-अध्यापन पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही. कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं का सदुपयोग कर बेहतर भविष्य निर्माण का संकल्प लेने को कहा.

ये भी पढ़ें- Road Accident: दो सड़क हादसों से दहला मध्य प्रदेश, इतने लोगों ने गंवाई जान और 7 की हालत है गंभीर

Advertisement