विज्ञापन

Indian Railway: इस कोच के यात्रियों को परेशानियों से मिलेगी निजात, रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा काम

General Coach in Train: रेलवे प्रशासन ने जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर माह से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Indian Railway: इस कोच के यात्रियों को परेशानियों से मिलेगी निजात, रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा काम

Indian Railway News: ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच (Sleeper Coach) में भी जनरल टिकट (General Ticket) लेकर बैठने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हालत ये है कि कुछ रूटों पर तो एसी और स्लीपर कोच में भी पांव रखना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या काफी कम होती है. उसके मुकाबले यात्री बहुत ज्यादा होते हैं. ऐसे में जब यात्रियों को जनरल कोच में जगह नहीं मिलती है, तो वह एसी और स्लीपर कोचों में घुट जाते हैं, जिससे रेलवे की पूरी व्यवस्था ही चरमरा जाती है. लिहाजा, लंबे समय से रेलवे के पास इस तरह की शिकायतें पहुंच रही थी, जिस पर अब रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.

हर एक्सप्रेस गाड़ी में 4 जनरल कोच की सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध

रेलवे प्रशासन ने जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर माह से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के जनरल कोच की संख्या में इजाफा करते हुए जनरल कोच की संखिया चार की जाएगी.

यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत

रेलवे के इस कदम से भीड़ पर काबू पाने में काफी हद तक मदद मिलने की संभावना है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. साथ ही जनरल कोचों में भी यात्रियों का दबाव काफी कम होगा. ऐसी आशा है कि रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.

इन ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी 4 बोगियां

13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर 2024 से एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 22512  कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में 07 दिसंबर 2024 से एवं 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर  2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 18518  विशाखापटनम – कोरबा लिंक एक्सप्रेस में 15 नवम्बर 2024 से एवं 18517  कोरबा- विशाखापटनम  लिंक एक्सप्रेस में 16 नवम्बर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 20857  पुरी-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस में 29 नवम्बर 2024 से एवं 20858  साईनगर शिरडी- पुरी  एक्सप्रेस में 01 दिसंबर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी .
 22866  पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26  नवम्बर 2024 से एवं 22865  एलटीटी - पुरी  एक्सप्रेस में 28 नवम्बर 2024 से  4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 20813  पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस  में 27 नवम्बर 2024 से एवं 20814  जोधपुर - पुरी  एक्सप्रेस में 30  नवम्बर 2024 से  4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- अब ट्रेन और दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना होगा आसान और सुविधाजनक, QR Code को लेकर आया नया अपडेट, जानें पूरी योजना


12807  विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस में 19 नवम्बर 2024 से एवं 20808  निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम  समता एक्सप्रेस में 21 नवम्बर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  22847  विशाखापटनम – एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवम्बर 2024 से एवं 22848  एलटीटी- विशाखापटनम  समता एक्सप्रेस में 26 नवम्बर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 12 नवम्बर 2024 से एवं 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 13 नवम्बर 2024 से  4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस में 01 नवम्बर 2024 से एवं 17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस में 4 नवंबर 2024 से 05  जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
12771 सिकंदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस में 13 नवंबर 2024 से एवं 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से 4  जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से एवं 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 17 नवम्बर 2024 से 4  जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से एवं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी .

ये भी पढ़ें- Patanjali: आप भी पतंजलि दूध बिस्किट्स करते हैं पसंद तो हो जाएं सावधान, यहां बेची जा रही है डुप्लीकेट ब्रांड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railway: इस कोच के यात्रियों को परेशानियों से मिलेगी निजात, रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा काम
Bastar Dussehra Kachandevi gave permission to celebrate sitting swing thorns
Next Article
Bastar Dussehra: कांटों के झूले पर बैठ काछनदेवी ने दी बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति, जानें पूरी डिटेल 
Close