पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटने पर मचा था बवाल, फिर चर्चा में आईं चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष

MP News: चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल पर दो साल पहले अवैध खनन के दौरान पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने का मामला दर्ज किया गया था, जिसे वापस लिए जाने की संभावना है. यह मामला आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन अब अधिकारी जनहित का हवाला देते हुए इसे वापस लेने की तैयारी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: लगभग दो साल बाद चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल की चप्पल फिर सुर्खियों में आ गई. दरअसल, पटेल के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की तैयारी चल रही है. 

पुलिसकर्मी पर चप्पल से हमला करने पर चित्रकूट थाने में दर्ज किए गए अपराध क्रमांक 18/23 को लोकहित का हवाला देकर वापस लेने की तैयारी चल रही है. ऐसे में जिला अभियोजन अधिकारी से इस संबंध में अभिमत मांगा गया है. अब सब की निगाहें इस पर टिकी हई है कि आखिर बहुचर्चित मामला क्या मोड़ लेगा? ज्ञात हो कि नप अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा लगभग दो साल पहले दर्ज हुआ था. अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों से विवाद के बाद अध्यक्ष ने चप्पल चलाई थी.

क्या था मामला? 

16 जनवरी 2023 की रात में चित्रकूट थाना क्षेत्र के पथरा गांव की सुरांगी पहाड़ी पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था. अवैध खनन कर रहे लोगों को पकडऩे के लिए चित्रकूट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तमाम लोगों को पकड़ा तभी नगर परिषद की अध्यक्ष साधना पटेल मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों से विवाद शुरू हो गया. अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने चप्पल व डंडे चलाए.

वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ था  केस

 घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर की रिपोर्ट पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य, ड्राइवर छोटू पटेल समेत 10 के खिलाफ 10 विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. दो साल तक इस मामले में पुलिस चुपचाप बैठी रही और अब लोकहित का हवाला देकर केस वापस लेने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में जिला अभियोजन अधिकारी की ओर से कोई भी अभिमत भेजे जाने की जानकारी नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें-कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

Advertisement
Topics mentioned in this article