PM मोदी के विजन को MP में बनाएंगे मिशन; CM मोहन यादव ने कहा- आत्मनिर्भर बनने की दिशा में होंगे काम

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का एक संकल्प प्रकट किया है. इस योजना में 3.50 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: पीएम के विजन को बनाएंगे MP का मिशन : CM मोहन यादव

MP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" और "जीएसटी रिफॉर्म" लाने की दो बड़ी घोषणाओं के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन मोड में काम करेगी. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विरासतों के संरक्षण के साथ देश के विकास का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने संभाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख किया. 

करोड़ों युवाओं को रोजगार | Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana

मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का एक संकल्प प्रकट किया है. इस योजना में 3.50 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. 

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि युवाओं के कल्याण के साथ ही विकसित भारत का लक्ष्य पाने की संकल्पना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सभी परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, न किसी के सामने झुकेंगे और न ही रुकेंगे. सरकार अपने नियम-परंपराओं में गुलामी का कोई अंश नहीं रहने देगी, यह प्रधानमंत्री मोदी का एक बड़ा संकल्प है. 
Advertisement

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली तक देश में जीएसटी रिफॉर्म लाने की मंशा प्रकट की है. यह देश के विकास में एक बड़ा कदम है. इससे आमजन के लिए जरूरी सभी प्रकार की रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर भी बड़ा असर पड़ेगा. बाजार में वस्तुएं सस्ती होंगी और भारत एक सशक्त योजना के साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रकार से भारत का मान बढ़ाया है. देश को विरासत से विकास का वैल्यूएबल विजन दिया है. हमारी सरकार निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मिशन की तरह कार्य करेगी और मध्यप्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर रखेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की भावनाओं के अनुरूप अपने भाव व्यक्त किए हैं.

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: 'हार नहीं मानूंगा...' अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, ऐसा था जीवन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Janmashtami: 500 साल पुराने इस मंदिर में है अनोखा कुआं! जानिए क्यों खास है ये प्राचीन कृष्ण मंदिर

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: साल भर टोल टैक्स से आजादी; ₹3000 में FASTag का सालाना पास, कैसे करेगा काम, फायदे

Advertisement