PM Modi in Post-Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि देश का भविष्य इनोवेशन में निवेश से तय होगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) देश की अर्थव्यवस्था में सिर्फ कई लाख करोड़ रुपये जोड़ेगा नहीं, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में एआई से जुड़ी शिक्षा और रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एआई क्षमता विकसित करने के लिए नेशनल लार्ज लैंग्वेज मॉडल स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है.
प्राइवेट सेक्टर पीएम मोदी की अपील
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने निजी सेक्टर से आग्रह किया कि वह इस क्षेत्र में ग्लोबल स्तर पर आगे रहें. उन्होंने पोस्ट-बजट वेबिनार में कहा, "विश्व एक विश्वसनीय, सुरक्षित और लोकतांत्रिक राष्ट्र की प्रतीक्षा कर रहा है, जो किफायती एआई समाधान प्रदान कर सके." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज इस क्षेत्र में किए गए निवेश से भविष्य में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे.
उन्होंने रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दिए जाने का जिक्र किया और कहा कि ‘डीप टेक फंड ऑफ फंड्स' के माध्यम से उभरते क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा.
भारत की ग्रोथ पर रखी अपनी बात
फरवरी में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि 2015 और 2025 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था में 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे यह 3.8 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गई है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह वृद्धि कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आगे है, और वह दिन दूर नहीं जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
यह भी पढ़ें : Human-Wildlife Conflict: जंगल से भागकर ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, सुनिए बुजुर्ग महिला की आपबीती
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Birthday: सहजता व सरलता की मिसाल हैं शिवराज, जानिए उनके जीवन की खास बातें
यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक छपकते ही किया शिकार