Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की 21 नवंबर से दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है. बैठकों का दौर सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा. इस बैठक में अगले छह महीने के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी. बैठक में सचिव, महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. हालांकि इस बैठक को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा है.
बैठक छोड़कर छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंच गए कमलनाथ
सलूजा ने सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी जितेन्द्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं का खुला विद्रोह है. पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की आज की बैठक के कई वरिष्ठ सदस्य आज नदारद रहेंगे. भोपाल और छिंदवाड़ा में चार दिन रहकर अपना जन्मदिन मनाने वाले कमलनाथ जी को अचानक से दिल्ली में काम आ गया. बैठक छोड़कर छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंचे.
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य बैठक से रहेंगे नदारद
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जी को जन्मदिन की बधाई देने छिंदवाड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को अचानक से बुखार आ गया. बैठक में नहीं रहेंगे. जीतू पटवारी को जन्मदिन की ट्वीट कर बधाई तक नहीं देने वाले दिग्विजय सिंह जी को भी दिल्ली में रहना है.
नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि अरुण यादव भोपाल में हैं, लेकिन उन्हें शादी में जाना है. अजय सिंह क्षेत्र में हैं. कमलेश्वर पटेल, प्रवीण पाठक, आरिफ मसूद, बाला बच्चन भी गच्चा देने की तैयारी में हैं. नकुलनाथ तो पहली सूची में नाम नहीं आने से ही नाराज़ है. वो भी आज की बैठक से ग़ायब रहेंगे. मीनाक्षी नटराजन का आना भी अधर में है.