Madhya Pradesh Hindi News: रीवा में पिछले तीन दिनों से चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा का पटाक्षेप हो गया है. कांग्रेस विधायक के घर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच लड़ाई का झगड़ा थाने पहुंचा. फिर वहां से राजनीतिक ड्रामा शुरू हुआ था. कर्मचारियों के बीच हुई लड़ाई में दो पक्ष हो गए. एक पक्ष के समर्थन में कांग्रेस विधायक तो दूसरे के समर्थन में भाजपा के पूर्व विधायक आ गए. जब दोनों ओर के लोग थाने पहुंचे तो मामला तब गरमा गया, जब सीएसपी रितु उपाध्याय से बदसलूकी की गई.
दरअसल, रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक कांग्रेस अभय मिश्रा के घर में काम करने वाले दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक ने दूसरे की उंगली काट ली थी. दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इसी मामले में जिस व्यक्ति की उंगली कटी थी, पुलिस ने उसकी शिकायत पर दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी उंगली काटने वाले के समर्थन में चोरहटा थाने पहुंच गए, जहां जमकर हंगामा हुआ. उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. इस दौरान रीवा सीएसपी रितु उपाध्याय को लेकर कुछ ऐसी बातें कही गई थी, जिसको लेकर जमकर विवाद हो गया.
कांग्रेस पार्टी इसको मुद्दा बना रही थी. धरना प्रदर्शन आंदोलन की बात कह रही थी, जिसके चलते पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने सीएसपी रीवा रितु उपाध्याय को अपनी छोटी बहन बताते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भविष्य में न करने की बात कही. केपी त्रिपाठी का डेढ़ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को 'I Love You' कहना यौन उत्पीड़न नहीं, हाईकोर्ट ने युवक को पोक्सो मामले से किया बरी