Betul: मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिकर्मी ने युवकों को बेरहमी से पीटा, सामने आया वीडियो

Betul News: बैतूल में पुलिसकर्मी द्वारा दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो युवकों का हाथ बांधकर पाइप से पिटाई करते देखा जा रहा है. दोनों युवकों पर मोबाइल चोरी का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीडियो में पुलिसकर्मी पाइप से युवकों को पीटते नजर आ रहा है.

Betul Police: मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस (Madhya Pradesh Police) की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों के हाथ बांधकर पाइप से की. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस कांस्टेबल युवकों के पाइप से बेरहमी से सरेआम पीटते (Police Beaten Youth) दिखाई दे रहा है. वीडियो मोहदा थाना क्षेत्र के देसली साप्ताहिक बाजार का बताया जा रहा है.

Advertisement

रस्सी से बांधकर युवकों को पीटा

युवकों पर बैतूल में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद दामजीपुरा चौकी के कांस्टेबल ने युवकों के हाथ बांधकर हौज़ पाइप से बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के दौरान युवक रोते बिलखते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी उनकी पिटाई करते रहा. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया, जो कि सामने आया है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Watch: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी युवती, देखें वीडियो

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bhopal: पूर्व मंत्रियों के घर के बाहर लगा नोटिस, सरकारी मकान खाली नहीं करने पर दी गई ये चेतावनी