Viral Video: कानून के रखवाले ही तोड़ रहे नियम, जुआ के दांव खेलते पुलिस जवानों का वीडियो आया सामने, लिया गया ये एक्शन

Guna Police Viral Video: एमपी के गुना से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ पुलिस वाले जुआ खेलते हुए नजर आए. इसके बाद लोग इनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुआ खेलते सब इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में शहर के कैंट थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का जुआ खेलते (Sub Inspector Gambling) हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह एसएफ के जवानों के साथ ताश के पत्तों पर दाव लगाते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर आईजी ने सब इंस्पेक्टर जगदीश जाटव को निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक गुना को इस पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए है. बता दे कि वीडियो में जगदीश जाटव के साथ एसएफ के कई जवान ताश के पत्तों पर दाव लगाते दिख रहे हैं, जिन पर अभी तक भी कार्रवाई नहीं हुई है.

एसएफ जवानों के साथ सब इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ था वायरल

अपनी ड्यूटी की वर्दी पहने जगदीश जाटव की एसएफ के जवानों के साथ जुआ खेलते हुए वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद गुना जिले की पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई. मामला सामने आने के बाद ग्वालियर आईजी ने जांच रिपोर्ट एसपी से मांगी है. इस पूरे मामले में गुना पुलिस अधीक्षक कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पैरोल पर छूटे रेप के आरोपी ने मासूम बेटी और भतीजी को बनाया हवस का शिकार, पूरा मामला जान सहम जाएंगे आप  

Advertisement

ग्वालियर आईजी ने किया निलंबित

ग्वालियर आईजी ने सब इंस्पेक्टर जगदीश जाटव को निलंबित कर दिया, लेकिन पुलिस अधीक्षक को कानों कान खबर तक नहीं हुई. मामले में एपसी  गुना जिले में पुलिस अधीक्षक के नियमों का पालन सहित पुलिसकर्मी नहीं कर रहे हैं. जिसके तहत अब वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP: सुरक्षा मानकों में फेल हुई पटाखा मंडी! जांच में हुआ बड़ा खुलासा तो प्रशासन ने बंद कराई दुकानें

Topics mentioned in this article