MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसके बाद खुद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. जहां देर रात एक बच्ची के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की हरकत को अंजाम दिया. इसके बाद बच्ची जब पुलिस के पास पहुंचीं तो आरोप है कि पुलिस वालों ने FIR लिखने के नाम पर पैसों की मांग की. घटना ग्वालियर के गिजौरा थाने से सामने आई है. दरअसल, शुक्लहारी गांव की रहने वाली यह 13 साल की किशोरी 28 अक्टूबर को गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी. तभी गांव के दो युवक दिनेश कुशवाहा और पप्पू पचौरी ने उसे पकड़कर दुकान के अंदर खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने शोर मचाकर अपनी बड़ी बहन को बुलाया लेकिन जब बहन ने उसे बचाने की कोशिश की... तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की.
पुलिस पर लगे रिश्वत का आरोप
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने गिजौरा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की..... लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात सुनना तो दूर बल्कि FIR लिखने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की. परिजनों का कहना है कि इस रवैये के कारण वे डरे हुए हैं और पुलिस से न्याय की उम्मीद खो चुके हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, न कि प्रताड़ित करना.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
SP ऑफिस गया पीड़िता का परिवार
पुलिस की मदद न मिलने पर पीड़िता अपने परिवार के साथ SP ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी. ASP अखिलेश रेनवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से इलाके के लोगों में नाराजगी का माहौल है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज