MP Vidisha News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों के चलते उसका शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया. बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आंगनवाड़ी में हाईडोज इंजेक्शन लगाने से ही बच्चे की मौत हुई है. पूरा मामला करारिया थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदानगर का है.
कब्र खोदकर निकाला गया शव
विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदानगर में रहने वाले सुनील कुशवाह ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल 12 अक्टूबर को आंगनवाड़ी कार्यालय में टीके लगने के बाद उनके 9 महीने के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी. बच्चे ने दम तोड़ दिया था जिसके बाद परिजनों ने उसे दफन कर दिया था. लेकिन पुलिस से शिकायत के बाद उसके शव को दोबारा कब्र से निकाला गया.
यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: इजराइल से सुरक्षित वतन लौटे सारेगामा फेम सिंगर शरद शर्मा, ये बताई आपबीती
आंगनवाड़ी पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि उसकी मौत आंगनवाड़ी में हाई डोज का इंजेक्शन लगने से हुई है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : विदिशा : अपराधियों के हौसले बुलंद, बैंक के सामने दिन-दहाड़े फायरिंग, 36 लाख रुपए छीनने की कोशिश