शिप्रा नदी में महिला कॉन्स्टेबल का शव और कार बरामद, 4 दिन चला रेस्क्यू; 2 पुलिस कर्मियों के शव पहले ही मिले

Ujjain Police Vehicle Fell into Shipra River: उज्जैन की शिप्रा नदी में हुए हादसे में पुलिस की कार गिरने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन कार बरामद कर ली गई और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव भी मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ujjain Shipra Rescue Operation: शिप्रा नदी में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में उज्जैन पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने चौथे दिन कार बरामद कर ली है. साथ ही महिला कॉन्स्टेबल का शव भी मिल गया है. इससे पहले दो पुलिस कर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बता दें शनिवार को उज्जैन जिले में बड़े पुलिस से कार नदी में गिर गई थी, जिसमें महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे. तभी से इनकी तलाश की जा रही थी. इस हादसे में तीन की मौत हो गई थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार से लगातार जारी थी, जिसमें 6 बोट से 130 कर्मचारी रेस्क्यू अभियान चला रहे थे. अभियान में पुलिस कर्मी और एनडीआरएफ शामिल थी.

6 सितंबर को गिरी थी कार

महिला कॉन्स्टेबल और कार की बरामदगी के लिए लगभग 80 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.  पुलिस के अनुसार, शनिवार रात 8:55 बजे जूना सोमवारिया से बड़नगर रोड पर जा रही कार बड़े पुल से नदी में गिर गई थी. पुलिस न तुरंत एसडीआरएफ दल के साथ नदी में तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान पता चला कि कार में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल थे.

इसके बाद रविवार सुबह टीआई शर्मा और सोमवार शाम एसआई निनामा का शव घटना स्थल से 5 किमी दूर भैरवगढ़ पुल के नीचे मिल गया, लेकिन कार और आरक्षक पाल का शव नहीं मिला था. इसी के चलते मंगलवार को टीम ने विक्रांत भैरव के पास रेस्क्यू अभियान शुरू किया. इसी दौरान लगभग 5 बजे शिप्रा नदी में पुल के नीचे ही कार और शव मिल गया.

Advertisement

कहां-कहां की तलाश

होमगार्ड जिला कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन  बड़ा पुल, चक्र तीर्थ श्मशान घाट, वाल्मीकि घाट, पीर मछंदर नाथ, रणजीत हनुमान अखाड़ा, सोम कुंड,विक्रांत भैरव, पीर मछंदर नाथ, विक्रांत भैरव,भैरवगढ़ मंदिर, मंगलनाथ, सिद्ध वट, केडी पैलेस की तरफ किया जा रहा था. अभियान में होमगार्ड की एसडीआरएफ के 60 कर्मचारी लगे. एनडीआरएफ इंस्पेक्टर दयाराम मीणा ने बताया कि 30 जवान मैग्नेट, सोनारे उपकरण, लोहे के आंकड़े ओर वॉटर कैमरे का उपयोग कर तलाश की गई.

कब क्या हुआ

  • 6 सितंबर (शनिवार) रात 8:55 बजे बड़े पुल से कार नदी में गिरी. 9:30 बजे तलाश शुरू.
  • 6-7 सितंबर, रात 2 बजे पता चला कार में उन्हेल एसओ अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल थे. तीनों 4 सितंबर को लापता हुई लड़की की तलाश करने चिंतामण क्षेत्र में जा रहे थे.
  • 7 सितंबर, सुबह 9 बजे एसओ शर्मा का शव करीब 5 किमी दूर भैरवगढ़ पुल के नीचे मिला. इसी दिन शाम को राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया.
  • 8 सितंबर, सुबह हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया. घटनास्थल से 3 किमी दूर कार का बंपर मिला. शाम 4:30 बजे एसआई निनामा का शव भैरवगढ़ पुल के नीचे मिला.
  • 9 सितंबर, शाम लगभग 5 बजे कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव और कार बरामद.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: घर में है सोलर पैनल तो प्रॉपर्टी टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट, MP के इस शहर में नगर निगम ने लिया फैसला

Advertisement