Indore : 9 करोड़ की जमीन और शातिर पड़ोसी, पुलिस ने दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा

Indore : बताया जा रहा है कि यह जमीन शुरुआत से ही महिला के नाम पर थी. हाल ही में जब महिला अपनी जमीन का सौदा करने गईं तब जाकर इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indore : 9 करोड़ की जमीन और शातिर पड़ोसी, पुलिस ने दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Inodre) शहर में लगातार जमीनों को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें एक महिला की शिकायत पर ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले खलील उन्नबी के खिलाफ FIR दर्ज की गई. घटना चंदन नगर थाने की है. महिला की तरफ से दी गई तहरीर में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखे से बेचने की शिकायत मौजूद है. मामले का आरोपी खलील मुल्तानी उसी इलाके की बांक पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुका है.

कैसे हुई धोखाधड़ी ?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सिंहासा गांव धार रोड पर एक हेक्टेयर जमीन है. जब महिला को पता चला कि आरोपी खलील ने 16 दिसंबर 2022 को फर्जी विक्रय पत्र तैयार किया जिसमें जमीन की कीमत का 25 प्रतिशत हिस्सा लगभग 9.95 करोड़ रुपए अदा करना दर्शाया गया है और बाकी रकम 9 महीने में देने का भी लिखा. जबकि महिला ने कभी जमीन उसे बेची ही नहीं. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट पर जो हस्ताक्षर हैं.... वे भी महिला के नहीं हैं. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. तत्काल आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Love Affair : प्रेमी का इंतजार करती रही गर्लफ्रेंड, घरवाले जंगल लेकर गए और फिर...

420 का मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि यह जमीन शुरुआत से ही महिला के नाम पर थी. साल 2022 में आरोपी ने फर्जी कागज तैयार कर इसे हड़पने की कोशिश की. हाल ही में जब महिला अपनी जमीन का सौदा करने गईं तब जाकर इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक, आरोपी खलील मुलतानी ने असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी A. I. M. I. M से चुनाव लड़ा था. पुलिस ने खलील पर धारा 420 समेत अन्य धाराओं में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'

Topics mentioned in this article